उत्‍तराखंड

सीएम धामी ने किया ”अपणि सरकार” एवं उन्नति पोर्टल का उद्घाटन

0

बुधवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आई.आर.डी.टी. सभागार में ‘”अपणि सरकार” एवं उन्नति पोर्टल का उद्घाटन किया. इस अवसर पर सीएम ने विभिन्न जनपदों से जिन लोगों ने अपने प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया अपनाई, उनसे बात भी की और उनसे सुझाव भी लिए.

अपणि सरकार पोर्टल के माध्यम से उन्नति पोर्टल के माध्यम से सीएम पुष्कर सिंह धामी सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करेंगे. उन्नति पोर्टल के माध्यम से शासन स्तर पर मुख्य सचिव एवं विभागीय सचिव तथा जिला स्तर पर जिलाधिकारियों तक डैशबोर्ड बनाया गया है.

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि अपणि सरकार, पोर्टल के जरिए अब एक क्लिक पर 09 विभागों की 75 सेवाओं का लाभ आमजन ऑनलाइन माध्यम से घर बैठे ले सकते हैं. शासन की दिशा में यह बड़ा प्रयास है. इस पोर्टल के माध्यम से आम नागरिक जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, सहित कुल 75 सेवाओं का लाभ घर बैठे उठा सकेगें. प्रदेशवासियों को वे सेवाएं घर बैठे मिल सकेंगी जिनके लिए उन्हें ऑफिसों के चक्कर काटने पड़ते थे.

सीएम ने कहा कि इन ऑनलाईन सेवाओं के शुरू होने से लोगों को आवश्यक प्रमाण पत्र गमता से प्राप्त होंगे. समय और खर्चे की भी बचत होगी. सभी प्रमाण पत्र डिजी लॉकर में एकीकृत एवं संग्रहित होंगे. सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से प्रगति कर रहा है. वैश्विक स्तर पर भारत की एक अलग पहचान बनी है. पिछले सात सालों में देश की कार्य संस्कृति में तेजी से परिवर्तन हुआ है. तकनीक का तेजी से विस्तार हुआ है.

समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों को ध्यान में रखते हुए योजनाएं क्रियान्वित की जा रही है. प्रदेश में भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पद्चिन्हों पर चलकर कार्य किये जा रहे हैं. प्रदेश में दुर्गम क्षेत्रों में कनेक्टिविटी के धार पर और प्रयासों की जरूरत है, इस दिशा में सरकार प्रयासरत है. सीएम ने कहा कि जब से मुझे मुख्य सेवक की जिम्मेदारी मिली है, तब से हमने सरलीकरण, समाधान, निस्तारीकरण व संतुष्टि के मूल मंत्र को अपनाने के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं.

सीएम से वर्चुअल बातचीत के दौरान कमला राणा ने झाव दिया कि जन समस्याओं की त्वरित समाधान और प्रमाण पत्रों के लिए ग्राम सभाओं में कैंप लगाये जाने चाहिए. टिहरी के प्रणव रावत ने झाव दिये कि सरकार द्वारा ऑनलाईन माध्यम से दी जाने वाली विधाएं प्रदेश के दुर्गम क्षेत्रों के लोगों तक पहुंचे, इसके लिए विभिन्न माध्यमों से प्रचार-प्रसार होना जरूरी है. सीएम ने वर्चुअल माध्यम से पिथौरागढ़ की निशा, हरिद्वार से उपासना सिंह ने भी बातचीत की.

मेयर देहरादून नील उनियाल गामा ने कहा कि आज जिन दो पोर्टल का सीएम द्वारा शुभारंभ किया गया है. इससे जनविधाएं लभ होंगी. पं. दीनदयाल उपाध्याय जी ने अन्त्योदय का जो संदेश दिया, इस दिशा में यह सराहनीय प्रयास है. विभागों में समन्वय के लिए भी ये पोर्टल बहुत कारगर साबित होंगे. उन्नति पोर्टल के माध्यम से सभी विभागों की परियोजना, उसकी निगरानी एवं वर्तमान परियोजना की स्थिति की जानकारी को प्राप्त की जा सकती है.

इस अवसर पर सीएम के अपर प्रमुख सचिव अभिनव कुमार, सचिव अरविन्द सिंह ह्यांकी, विशेष सचिव पराग मधुकर धकाते, निदेशक आई.टी.डी.ए. आशीष कुमार वास्तव, जिलाधिकारी देहरादून डॉ. आर. राजेश कुमार एवं वर्चुअल माध्यम से विधायकगण एवं सभी जिलाधिकारी उपस्थित थे.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version