देहरादून: धामी की ताजपोशी आज, शपथ ग्रहण समारोह में जुटेंगे पीएम मोदी सहित तमाम दिग्गज

बुधवार को देहरादून में पुष्कर सिंह धामी को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी. देहरादून के परेड ग्राउंड में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह के लिए भव्य तैयारी की गई है.

समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूपी के कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित भाजपा के तमाम दिग्गज नेता शामिल होंगे. शपथ ग्रहण समारोह के साक्षी भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी बनेंगे. धामी को उत्तराखंड के राज्यपाल गुरमीत सिंह पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे.

धामी दूसरी बार सीएम पद की शपथ लेंगे. सूत्रों का कहना है कि धामी के अलावा 10 मंत्रियों को भी शपथ दिलाई जा सकती है. इसके बाद इनके विभागों का बंटवारा किया जाएगा. उत्तराखंड में भाजपा ने जीत दर्ज कर इतिहास रचा है.

सत्तारूढ़ दल को लगातार दूसरी बार सरकार बनाने का मौका राज्य में पहली बार मिला है. इसके पहले चुनाव बाद सरकारें बदलती रही हैं. परेड ग्राउंड में दिन के ढाई बजे धामी का शपथ ग्रहण होगा. इसके लिए परेड ग्राउंड में भव्य तैयारी की गई है.

उत्तराखंड चुनाव में भाजपा को 47 सीटों पर जीत मिली है. राज्य में बहुमत से पार्टी को जीताने वाले धामी हालांकि अपना चुनाव हार गए. खटीमा सीट से उन्हें हार का सामना करना पड़ा. बावजूद इसके भाजपा ने उन्हें दोबारा सीएम बनाने का फैसला किया है. देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में भी भाजपा ने जोरदार वापसी की है. यहां योगी आदित्यनाथ को 25 मार्च को सीएम पद की शपथ दिलाई जाएगी.





मुख्य समाचार

राशिफल 20-01-2025: आज इन राशियों पर रहेगी भगवान शिव की कृपा

मेष-मेष राशि के जातकों के लिए आज का दिन...

Topics

More

    राशिफल 20-01-2025: आज इन राशियों पर रहेगी भगवान शिव की कृपा

    मेष-मेष राशि के जातकों के लिए आज का दिन...

    राहुल गांधी के ‘इंडियन स्टेट’ वाले बयान पर बवाल, एफआईआर दर्ज

    कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी...

    Related Articles