पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड की संभालेंगे कमान

उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री का नाम पुष्कर सिंह धामी है. तराई इलाके से आने वाले धामी खटीमा से विधायक हैं. वो पहली बार विधायक बने हैं. इससे पहले उत्तराखंड एबीवीपी प्रदेश अध्यक्ष रहे हैं. इन्हें भगत सिंह कोश्यारी का खास आदमी कहा जाता है.

दिलचस्प बात यह है कि उन्होंने कभी भी राज्य मंत्रिमंडल में भी मंत्री पद नहीं संभाला है. कहा जाता है कि धामी ने भाजपा की राज्य युवा शाखा के प्रमुख के रूप में अपने काम से पार्टी के प्रति अपने समर्पण को साबित किया है.

विधायक दल की बैठक में नेता चुने जाने के बाद धामी ने कहा, ‘मेरी पार्टी ने पिथौरागढ़ में पैदा हुए एक भूतपूर्व सैनिक के बेटे एक आम कार्यकर्ता को राज्य की सेवा के लिए नियुक्त किया है. हम लोगों के कल्याण के लिए मिलकर काम करेंगे. हम कम समय में दूसरों की मदद से लोगों की सेवा करने की चुनौती स्वीकार करते हैं.’


मुख्य समाचार

‘ब्वारी गांव’ के रूप में चर्चित हो रहा है चिन्यालीसौड़ ब्लॉक का मथोली गांव

उत्तरकाशी जनपद में पयर्टकों का रुख आमतौर पर हर्षिल...

विज्ञापन

Topics

More

    हरिद्वार जिला कारागार में 15 कैदी एचआईवी पॉजिटिव, जेल प्रशासन में मचा हड़कंप

    हरिद्वार| उत्तराखंड के हरिद्वार जिला कारागार से एक चौंकाने...

    Related Articles