सफर हुआ आसान: भारत का सबसे लंबा 341 किलोमीटर पूर्वांचल एक्सप्रेस वे आज से खोलेगा तरक्की की नई राह

सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्यप्रदेश भोपाल के रानी कमलापति (हबीबगंज) विश्व स्तरीय रेलवे स्टेशन का लोकार्पण कर देश को सौगात दी थी.

आज एक बार फिर सड़क मार्ग से यातायात की दृष्टि से बड़ी उपलब्धि मिलने जा रही है. बहुप्रतीक्षित उत्तर प्रदेश में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे आज से वाहन सवार फर्राटा भरने लगेंगे.

इसके साथ यह देश का सबसे लंबा एक्सप्रेस वे भी बन जाएगा . आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्वांचल एक्सप्रेस वे देश को सौंपेंगे. 341 किलोमीटर लंबे इस पूर्वांचल एक्सप्रेस वे को बनाने में कुल 36 महीने लगे, जबकि इसमें कुल लागत 22,500 करोड़ रुपये की बताई जा रही है.

इसका उद्घाटन करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी खुद हर्कुलस विमान से इसी पूर्वांचल एक्सप्रेस के बीच बनी हवाई पट्टी पर उतरेंगे.

पीएम मोदी के एक्सप्रेस वे का उद्घाटन करने के बाद इस एयर शो में मिराज-2000, सुखोई-30 और जगुआर विमान हिस्सा लेंगे.

यह सड़क मार्ग पूर्वांचल में विकास के द्वार खोलेगा. ये एक्सप्रेस-वे उत्तर प्रदेश के 9 शहरों से होकर गुजरेगा. इममें लखनऊ, बाराबंकी, अयोध्या, अम्बेडकर नगर, अमेठी, सुल्तानपुर, आजमगढ़, मऊ और गाजीपुर शामिल हैं. इस एक्सप्रेस-वे की वजह से वाराणसी, गोरखपुर, प्रयागराज जैसे जिलों को भी फायदा होगा.

मुख्य समाचार

महाराष्ट्र: जलगांव में दो समुदायों के लोगों में झड़प, कर्फ्यू लागू

महाराष्ट्र के जलगांव जिले के धरनगांव तालुका में मंत्री...

उत्तराखण्ड पर्यटन विकास बोर्ड और आईटीबीपी के मध्य हुआ यह एम.ओ.यू. हस्ताक्षरित

देहरादन| बुधवार को मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की उपस्थिति...

केजरीवाल ने मोहन भागवत को लिखी चिट्ठी, भाजपा से जुड़े पूछे कई सवाल

इसी साल दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने हैं. जिस...

Topics

More

    महाराष्ट्र: जलगांव में दो समुदायों के लोगों में झड़प, कर्फ्यू लागू

    महाराष्ट्र के जलगांव जिले के धरनगांव तालुका में मंत्री...

    Related Articles