कोरोना संक्रमण की मार से देश के कई राज्य जूझ रहे हैं, वहीं राज्य सरकारें इससे निपटने के लिए प्रयासरत हैं और आवश्यक कदम उठा रही हैं, इसी क्रम में पंजाब सरकार ने गुरूवार को बड़ा कदम उठाया है. बताया जा रहा है कि सीएम अमरिंदर सिंह ने राज्य सभी शहरों और कस्बों में शाम 7 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाने के आदेश दिए हैं,ये शुक्रवार से लागू होगा.
वहीं अन्य कदमों के तहत 31 अगस्त तक राज्य में होने वाली शादियों और अंतिम संस्कारों को छोड़कर सभी समारोहों पर प्रतिबंध लगाने का भी आदेश जारी किया गया है इसके साथ ही बसों और अन्य वाहनों में 50 फीसदी यात्री ही सफर कर सकेंगे वहीं कार्यालयों में 50 फीसदी कर्मचारी ही मौजूद रह सकेंगे साथ ही निजी कार और फोरव्हीलर में तीन लोगों को ही यात्रा करने की अनुमति होगी.
मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा-हमें राज्य की अर्थव्यवस्था को प्रभावित किए बिना सख्त होने की आवश्यकता है’ सीएम ने कहा कि राज्य में कोरोना से हुई 920 मौतें मुझे पीड़ा देती है.
पंजाब राज्य में कोरोना वायरस मामलों में तेजी से हो रही वृद्धि को लेकर सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने उच्चस्तीय बैठक में हालात की समीक्षा की इसके बाद राज्य में आपात कदम उठाने की बात कही, साथ ही राज्य में हफ्ते के आखिर में लॉकडाउन किया जाएगा.
बताया जा रहा है कि 31 अगस्त तक इन आपातकालीन उपायों को लागू किया जाएगा.कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या राज्य में बढ़कर 36,083 हो गई और महामारी से मरने वालों की संख्या 920 पर पहुंच गई. लुधियाना में आठ, पटियाला में छह, जालंधर में तीन और अमृतसर, बरनाला, फतेहगढ़ साहिब, फिरोजपुर, कपूरथला, मनसा और पठानकोट में एक-एक मरीज की मौत हो गई. सोमवार को कोविड-19 के 941 मरीज ठीक हो गए. अब तक राज्य में 22,703 मरीज ठीक हो चुके हैं और वर्तमान में 12,460 मरीजों का इलाज चल रहा है.
In view of rise in #Covid19 cases, we have decided to impose evening lockdown from 7 PM to 5 AM & weekends lockdown in all towns. Also no public gatherings will be allowed. Detailed instructions will be issued tomorrow. Urge all Punjabis to cooperate & triumph in #MissionFateh. pic.twitter.com/0YoMQRqx73
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) August 20, 2020