Punjab Election Exit Poll 2022: पंजाब में चन्नी आ रहे हैं या भगवंत मान, जानिए किसकी बनेगी सरकार

पंजाब में सभी 117 विधानसभा सीटों पर 20 फरवरी को मतदान हुआ और वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी. लेकिन उससे पहले आज आपको एग्जिट पोल के जरिये अनुमान लग जाएगा कि किसकी सरकार बन रही है. पंजाब में मुख्य मुकाबला चरणजीत सिंह चन्नी की नेतृत्व वाली कांग्रेस की सरकार और आम आदमी पार्टी के बीच माना जा रहा है.

लेकिन शिरोमणि अकाली दल ने मायावती की बहुजन समाज पार्टी गठबंधन और पंजाब लोक कांग्रेस, सुखदेव सिंह ढींडसा की शिअद (संयुक्त) और बीजेपी भी इस चुनाव में अहम भूमिका निभा सकते है.

आइए जानते हैं एग्जिट पोल में किसकी सरकार बन रही है.

पंजाब में कांग्रेस-22, आम आदमी पार्टी- 70 , बीजेपी+ को 05, शिरोमणि अकाली दल- 19, अन्य के खाते 1 सीटें आ रही हैं. माझा रिजन में आप- 15, कांग्रसे 04, अकाली दल+ को 05, बीजेपी+ को 01 को सीटें मिल रही है. दोआबा में आप- 11, कांग्रेस- 06, अकाली दल- 5, बीजेपी+ को 1 को सीटें मिल रही हैं.

पोल ऑफ पोल्स में पंजाब का एग्जिट पोल
पोल ऑफ पोल्स में पंजाब में आम आदमी पार्टी (आप) के लिए 66 सीटें, सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी के लिए 26 सीटें और शिअद के लिए 19 सीटें हैं. बीजेपी को चार सीटें मिलने की संभावना है, जबकि अन्य को 2 सीटें मिल सकती हैं.

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी चमकौर साहिब और आप के गढ़ भदौर से चुनाव लड़े. बीजेपी ने दर्शन सिंह शिवजोत को और आप ने डॉ. चरणजीत सिंह को टिकट दिया था. चमकौर साहिब से बसपा के हरमोहन सिंह चुनाव मैदान में थे. भदौर से पंजाब लोक कांग्रेस ने धर्म सिंह फौजी, आप ने लाभ सिंह उगोके को मैदान में उतारा था जबकि सतनाम सिंह अकाली के टिकट पर चुनाव लड़े.

जनादेश को स्वीकार करेंगे-भगवंत मान
भगवंत मान ने कहा कि पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 के लिए आप के सीएम चेहरे ने सोमवार को कहा कि उनकी पार्टी लोगों के जनादेश को स्वीकार करेगी. लोगों का जनादेश कि वे अगले 5 वर्षों के लिए अपने बच्चों, युवाओं, बुजुर्गों के भविष्य की बागडोर किसके हाथों में रखेंगे, मशीनों (ईवीएम) में बंद है. परिणाम 10 को आएगा, हम जनादेश को स्वीकार करेंगे.

पंजाब आप अध्यक्ष और पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार भगवंत मान धुरी सीट से चुनाव मैदान में थे. मान का सामना कांग्रेस उम्मीदवार और मौजूदा विधायक दलवीर सिंह गोल्डी से हुआ. बीजेपी ने रणदीप सिंह को मैदान में उतारा था जबकि अकाली के प्रकाश चंद्र गर्ग इस सीट से चुनाव उतारा था.

पंजाब में बीजेपी का लंबे समय तक शिरोमणि अकाली दल के साथ गठबंधन रहा लेकिन केंद्र सरकार के 3 विवादास्पद कृषि कानूनों के मुद्दों पर दोनों दलों का गठबंधन टूट गया. पंजाब में बीजेपी ने इस बार पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की पंजाब लोक कांग्रेस और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुखदेव सिंह ढींढसा के नेतृत्व वाली अकाली अकाली दल (संयुक्त) से गठबंधन किया है.

मुख्य समाचार

Topics

More

    राष्ट्रीय खेलों से खिला होटल इंडस्ट्री का चेहरा

    राष्ट्रीय खेलों से खेल विकास की प्रबल संभावनाओं के...

    मोहन भागवत का ‘सच्ची आजादी’ वाला बयान संविधान के खिलाफ: राहुल गांधी

    लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयं...

    Related Articles