ताजा हलचल

पंजाब: नवजोत सिंह सिद्धू ने परगट सिंह को बनाया पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी महासचिव

0

पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू ने जालंधर कैंट के विधायक व पूर्व हॉकी कप्तान परगट सिंह को पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी महासचिव (संगठन) नियुक्त किया है.

वह सिद्धू के बेहद करीबी और विश्वसनीय लोगों में से एक हैं. पार्टी आलाकमान से नियुक्ति को मंजूरी सिद्धू और उनके चार कार्यकारी अध्यक्षों की नियुक्ति के कुछ दिनों बाद मिली है. परगट सिंह उन कुछ अन्य लोगों में शामिल थे जो राज्य सरकार के कामकाज के बारे में काफी मुखर थे और उन्होंने सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह पर निशाना साधा था.

कांग्रेस में चल रहे विवाद के दौरान ही बीते जून माह में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने प्रदेश कांग्रेस के नेताओं द्वारा अपनी ही सरकार के खिलाफ बयानबाजी को लेकर भी चिंता व्यक्त की थी. कैप्टन ने खड़गे कमेटी को अवगत कराया था कि नवजोत सिंह सिद्धू, प्रताप सिंह बाजवा, शमशेर सिंह दूलो, परगट सिंह, चरनजीत सिंह चन्नी, सुखजिंदर सिंह रंधावा और अन्य नेता सरकार की लगातार सार्वजनिक तौर पर अपनी ही सरकार की आलोचना करते आ रहे हैं, जिससे पार्टी कमजोर हो रही है.

इससे पहले परगट सिंह ने कैप्टन के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कहा था कि 2017 के चुनाव कैप्टन अमरिंदर सिंह के नाम से जीते गए थे लेकिन आज सरकार में इच्छाशक्ति की कमी है इसलिए बरगाड़ी और बहबलकलां में धार्मिक ग्रंथों की बेअदबी के मामले में दोषियों को सजा देने में सरकार पीछे हट रही है.

परगट का आरोप था कि यह बादल और कैप्टन का फिक्स मैच है और अगर ऐसी धारणा बनी है तो इसे तोड़ने की जिम्मेदारी खुद कैप्टन अमरिंदर सिंह की है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version