पंजाब चुनाव 2022: सीएम चरणजीत सिंह चन्‍नी ने भदौर सीट से भरा नामांकन

चंडीगढ़| पंजाब में 20 फरवरी को एक चरण में ही चुनाव होने हैं. इन चुनावों में हर राजनीतिक दल और नेता अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. इस बीच सोमवार को पंजाब में कुछ बड़े चेहरों ने अपना नामांकन दाखिल किया है.

इनमें मुख्‍यमंत्री चरणजीत सिंह चन्‍नी, प्रकाश सिंह बादल शामिल हैं. उनसे पहले पंजाब कांग्रेस के प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू और आम आदमी पार्टी के सीएम कैंडिडेट भगवंत मान ने भी पर्चा भरा था. इस बीच सोमवार को सीएम चन्‍नी ने बरनाला की भदौर सीट से नामांकन भरा. उन्‍होंने इस दौरान कहा कि वह एक मिशन के साथ मालवा आए हैं.

पंजाब की भदौर सीट से नामांकन भरने वाले मुख्‍यमंत्री चरणजीत सिंह चन्‍नी ने कहा है, ‘मैं मालवा एक मिशन के साथ आया हूं. कैप्‍टन अमरिंदर सिंह और बादल यहां रहे हैं. लेकिन इस क्षेत्र में विकास की कमी है.’ वहीं सीएम चन्‍नी के विरोध उन पर निशाना साध रहे हैं.

विरोधी उनपर आरोप लगा रहे हैं कि वह बाहरी हैं. मुख्‍यमंत्री चरणजीत सिंह चन्‍नी का कहना है, ‘मैं यहां सुदामा की तरह आया हूं और मालवा क्षेत्र की जनता भगवान श्रीकृष्‍ण की तरह ही उनका देखभाल करेगी.’

बता दें कि कांग्रेस नेतृत्व ने मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को दो सीटों से उम्मीदवार घोषित कर बड़ा दांव खेला है. उन्हें चमकौर साहिब के साथ-साथ बरनाला की भदौर सीट से उम्मीदवार बनाया है. इस पर उन्‍होंने कहा, ‘पार्टी आलाकमान ने मुझे दोनों सीटों से लड़ने का आदेश दिया है. मालवा ने अभी तक बेहतर विकास नहीं देखा है. मैं इस क्षेत्र को इसका अधिकार देकर रहूंगा.’

भदौड़ में 2017 में आम आदमी पार्टी ने जीत दर्ज की थी. पिछले चुनाव में बरनाला जिला आप का गढ़ साबित हुआ था. जिले की तीनों विधानसभा सीटें आप ने जीती थीं. शिरोमणि अकाली दल का कहना है कि पिछले साल नवंबर में मुख्‍यमंत्री ने इलाके के विकास के लिए 25 करोड़ रुपये की घोषणा की थी. अब इलाके के लोग उनसे सवाल कर रहे हैं क्‍योंकि ऐसा कोई भी फंड अभी जारी ना किए जाने का दावा किया गया है.

मुख्य समाचार

राशिफल 24-11-2024: आज सूर्यदेव की कृपा से चमकेगा इन राशियों का भाग्य

मेष (Aries)-:आज आपको अपनी स्किल्स और मेहनत के दम...

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नतीजे: महायुति में जश्न, ईवीएम का रोना रो रहा विपक्ष

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अभी तक महायुति का शानदार...

Topics

More

    Related Articles