पंजाब: सीएम चन्नी का पीएम मोदी की सुरक्षा में चुक से इंकार, बताई काफिले के रुकने की ये वजह

बुधवार को पंजाब में पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा व्यवस्था में चूक को लेकर सूबे के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने इनकार किया है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को इस बारे में कोई सूचना नहीं थी कि पीएम मोदी भटिंडा एयरपोर्ट से फिरोजपुर की ओर जा रहे थे.

फिरोजपुर में बुधवार को पीएम मोदी के काफिले को फ्लाईओवर पर 15 से 20 मिनट तक रूकना पड़ा. क्योंकि कुछ प्रदर्शनकारियों ने रोड को जाम कर दिया था. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस बारे में राज्य सरकार से सफाई मांगी है.

एक टीवी न्यूज चैनल से बातचीत में सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हवाई मार्ग से यात्रा करने वाले थे लेकिन बारिश की वजह से प्लान में बदलाव किया गया था. इसके बाद पीएम मोदी का काफिला सड़क मार्ग से भटिंडा से फिरोजपुर की ओर निकला.

लेकिन इस बारे में पहले से कोई जानकारी नहीं थी. मैंने सुबह 3 बजे तक किसानों से सभी मार्गों पर जारी प्रदर्शन को खत्म करने को कहा. बुधवार सुबह तक सभी रोड खुलवा लिए गए थे. उस समय तक सड़क मार्ग से पीएम का काफिला निकलने की कोई योजना नहीं थी. अगर हमें इस बारे में पहले से जानकारी दी जाती तो हम बेहतर इंतजाम करते.

मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि जिस सड़क से पीएम मोदी की गाड़ियां गुजर रही था. वहां पर किसी व्यक्ति ने गाड़ी खड़ी कर दी थी. इस वजह से प्रधानमंत्री का काफिला रोक दिया गया. ऐसा होना स्वाभाविक था, इसमें सुरक्षा में चूक का कोई मामला नहीं है.

सीएम चन्नी ने कहा कि, पीएम को रैली के लिए फिरोजपुर जाना था लेकिन उन्हें वापस जाना पड़ा इसके लिये हमें खेद है. वे देश के प्रधानमंत्री है इसलिए हम उनका सत्कार करते हैं. उन्होंने कहा कि पीएम के प्रोग्राम मे जाने के लिये कोरोना टेस्ट कराना पड़ता है. हमारे पीए का कोरोना टेस्ट पोजिटिव आ गया था.

इस पर मैंने अपनी कैबिनेट की राय मांगी कि मैं कोरोना पॉजिटव के संपर्क में आया गया हूं क्या मुझे नहीं जाना चाहिये. इसके बाद मैंने फायनेंस मिनिस्टर को ड्यूटी पर लगाया. उन्हें फिरोजपुर में पीएम के स्वागत के लिए जाना था.

मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने तंज कसते हुए यह भी कहा कि, बीजेपी की रैली के लिए हमने 70 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था का इंतजाम किया था लेकिन वहां सिर्फ 700 लोग ही पहुंचे. शायद लोगों की कम संख्या भी पीएम मोदी के वापस लौटने की वजह रही होगी.

मुख्य समाचार

राशिफल 26-12-2024: आज इन राशियों का चमकेगा भाग्य

मेष: आनंददायक जीवन गुजरेगा. नौकरी चाकरी की स्थिति अच्छी...

गिरिराज सिंह ने की नीतीश कुमार और नवीन पटनायक को भारत रत्न देने की डिमांड

बेगूसराय| केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री...

दिल्ली से बड़ी खबर, संसद भवन के पास एक शख्स ने खुद को लगाई आग

दिल्ली से बड़ी खबर सामने आई है. संसद भवन...

Topics

More

    राशिफल 26-12-2024: आज इन राशियों का चमकेगा भाग्य

    मेष: आनंददायक जीवन गुजरेगा. नौकरी चाकरी की स्थिति अच्छी...

    गिरिराज सिंह ने की नीतीश कुमार और नवीन पटनायक को भारत रत्न देने की डिमांड

    बेगूसराय| केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री...

    रूस जा रहा अज़रबैजान एयरलाइंस का विमान दुर्घटनाग्रस्त, 66 लोगों की मौत

    बुधवार को एक यात्री विमान कजाकिस्तान के अक्ताउ शहर...

    Related Articles