ताजा हलचल

आखिरकार अमरिंदर सिंह ने मुख्यमंत्री के पद से दिया इस्तीफा, भाजपा में जाने की अटकलें

Advertisement

शनिवार सुबह से संभावना जताई जा रही थी कि शाम को मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह अपना इस्तीफा दे सकते हैं. आखिरकार करीब 5 बजे वही हुआ. मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने इस्तीफा दे दिया है. पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इस्तीफा दे दिया है.

उन्होंने राज्यपाल बीएल पुरोहित को पूरे मंत्रिमंडल का भी इस्तीफा सौंपा है. कैप्टन सांसद पत्नी परनीत कौर व बेटे के साथ राजभवन पहुंचे और अपना इस्तीफा राज्यपाल काे सौंपा. कैप्टन के भाजपा में जाने की अटकले हैं.

कांग्रेस हाईकमान का रुख देख कैप्टन के करीबियों ने भी उनसे दूरी बना ली है. राजभवन से निकलकर मीडिया से बात करते हुए अमरिंदर ने कहा- मेरा फैसला आज सुबह हो गया था. मैंने कांग्रेस प्रेसिडेंट से बात की थी सुबह और कह दिया था कि मैं इस्तीफा दे रहा हूं आज.

बात ये है कि ये तीसरी बार हो रहा है पिछले कुछ महीनों में. तीसरी बार दिल्ली बुलाया. मेरे ऊपर कोई शक है कि सरकार चला नहीं सका. मैं शर्मिंदा महसूस कर रहा हूं. 2 महीने में 3 बार आपने असेंबली मेंबर्स को बुला लिया दिल्ली. इसके बाद मैंने फैसला किया कि मुख्यमंत्री पद छोड़ दूंगा और जिन पर उन्हें भरोसा होगा उन्हें बना दीं. कांग्रेस अध्यक्ष ने ये फैसला किया, वो ठीक है. मैं कहना चाहता हूं कि मुख्यमंत्री से इस्तीफा दे दिया है.

Exit mobile version