ताजा हलचल

आज पीएम मोदी से मुलाकात कर सकते हैं कैप्टन अमरिंदर सिंह, इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

0

बुधवार को पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर पीएम मोदी से मुलाकात कर सकते हैं. दिल्ली दौरे के दूसरे दिन अमरिंदर की शाम साढ़े 6 बजे प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात हो सकती है.

इससे पहले कैप्टन अमरिंद सिंह बुधवार को स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया से भी मुलाकात करेंगे और इस दौरान वैक्सीन और प्रदेश में खाद की सप्लाई बढ़ाने को लेकर चर्चा हो सकती है.

जानकारी के लिए आपको बता दे इससे पहले मंगलवार को ही कैप्टन अमरिंदर सिंह ने गृह मंत्री अमित शाह से मिलकर प्रदेश में आतंकी हमलों की आशंका जताई थी और पाकिस्तान समर्थित आतंकी ताकतों से लड़ने के लिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की 25 कंपनियां तथा सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के लिए ड्रोनरोधी उपकरणों की भी मांग की थी..साथ ही सीएम कैप्टन ने अमित शाह से किसान आंदोलन का जिक्र करते हुए कृषि कानूनों को जल्द वापस लेने की भी मांग की थी.

इससे पहले सीएम अमरिंदर कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिले और करीब एक घंटे तक राज्य से जुड़े तमाम मुद्दों पर चर्चा की.

आपको बता दें कि पंजाब में कैप्टन की कैबिनेट विस्तार की चर्चाएं इन दिनों जोरों पर हैं. बताया ये भी जा रहा है कि सिद्धु गुट को साधने और आने वाले वक्त में सूबे में चुनावी सियासत को संभालने के लिए भी कैप्टन को आलाकमान से कई निर्देश मिले हैं.

Exit mobile version