पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी सत्ता संभालते ही सुर्खियों में आ गए हैं. सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने एक कार्यक्रम में भांगड़ा डांस किया, जो सुर्खियां बटोर रहा है.
बताया जा रहा है कि बुधवार को सीएम चरणजीत सिंह चन्नी कपूरथला में एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे इस दौरान भांगड़ा की प्रस्तुति हुई. स्टेज पर कलाकारों को भांगड़ा करते देख सीएम चन्नी खुद को रोक नहीं पाए और स्टेज पर पहुंचकर डांसर्स के साथ कदम से कदम मिलाने लगे. न्यूज एजेंसी एएनआई ने सीएम चन्नी का डांस करते हुए वीडियो शेयर किया है.
इस वीडियो में चन्नी को स्टेज पर डांसर्स के साथ भांगड़ा के स्टेप करते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में सीएम चन्नी डांसर्स के साथ मदमस्त अंदाज में डांस करते हुए देखे जा सकते हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे चन्नी खुशी से भांगड़ा कर रहे हैं.
खास बात ये है कि चन्नी तब तक डांस करते हुए नजर आए जब तक कि म्यूजिक बंद नहीं हो गया. डांस खत्म होने के बाद चन्नी ने स्टेज पर मौजूद सभी कलाकारों को गले लगाकर उनका धन्यवाद दिया.
सीएम चन्नी का ये अवतार देखकर हर कोई हैरान है. लोग उनकी तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं. सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि उन्होंने इतने कूल अंदाज में किसी सीएम को डांस करते हुए पहली बार देखा है. हालांकि ये कोई पहला मौका नहीं है जब उन्होंने अपना अलग अंदाज दिखाया हो.
इससे पहले सीएम चरणजीत सिंह चन्नी सड़क किनारे चाय के स्टॉल पर नजर आए थे. वह पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के साथ एक चाय की दुकान पर पहुंचे और चाय की चुस्कियों के साथ कचौड़ी का आनंद लिया. उनके साथ उपमुख्यमंत्री ओपी सोनी सहित कांग्रेस के विधायक व अन्य नेता भी थे. यहां सीएम ने एक कटोरी मंगाई और चाय डालकर पीने लगे.
जानकारी के लिए बता दें कि चरणजीत सिंह चन्नी ने सोमवार को पंजाब के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है. रूपनगर के चमकौर साहिब से तीन बार के विधायक चन्नी राज्य के पहले दलित मुख्यमंत्री हैं.