जोहानसबर्ग टेस्ट-दूसरा दिन खत्म, टीम इंडिया की साउथ अफ्रीका पर 58 रन की बढ़त-रोमांचक हुआ मैच

जोहानसबर्ग|…. टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच मंगलवार को जोहानसबर्ग के वांडरर्स स्‍टेडियम में दूसरे टेस्‍ट के दूसरे दिन का खेल जारी है. टीम इंडिया ने पहले बल्‍लेबाजी की और उसकी पहली पारी 63.1 ओवर में 202 रन पर ऑलआउट हुई. जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम जोरदार पलटवार की तैयारी में है.

समाचार लिखे जाने तक दक्षिण अफ्रीका दूसरे दिन अंतिम सत्र में 79.4 ओवर में 229 रनों पर ढेर हो गई है. पहली पारी के आधार पर दक्षिण अफ्रीका ने 27 रनों की बढ़त ले ली है. जवाब में टीम इंडिया ने दूसरे दिन खेल खत्म होने पर दो विकेट के नुकसान पर अपनी दूसरी में 85 रन बना लिए है. पुजारा 35* और अजिंक्‍य रहाणे 11 * रन बना कर क्रीज पर है. टीम इंडिया ने 58 रनों की बढ़त ले ली है और उसके 8 विकेट शेष है. के.एल.राहुल 8 और मयंक 23 रन बना कर आउट हुए. डुआने ओलिवर- मार्को जेनसेन को एक-एक विकेट मिला.

दक्षिण अफ्रीका की तरफ से कीगन पीटरसन ने सबसे ज्यादा(62) रन बनाए और एल्गर ने 28, बावुमा 51, वेरेन, जेनसेन और महाराज ने 21-21 रनों का योगदान दिया, टीम इंडिया की तरफ से शार्दुल ठाकुर ने 7, शमी ने 2 और बुमराह को 1 विकेट मिला.

टीम इंडिया की कमान केएल राहुल संभाल रहे हैं जबकि दक्षिण अफ्रीका की कप्‍तानी डीन एल्‍गर कर रहे हैं. मेजबान टीम ने दूसरे दिन अपनी पारी 35/1 के स्‍कोर से आगे बढ़ाई. बता दें कि दक्षिण अफ्रीका को एकमात्र झटका मोहम्‍मद शमी ने दिया था, जिन्‍होंने एडेन मार्करम (7) को एलबीडब्‍ल्‍यू आउट किया.

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम 63.1 ओवर में 202 रन पर बनाकर ऑलआउट हुई. टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया को कप्‍तान केएल राहुल (50) और मयंक अग्रवाल (26) ने 36 रन की साझेदारी करके मजबूत शुरूआत दिलाई.

मार्को जानसेन ने अग्रवाल को विकेटकीपर वेरेनी के हाथों कैच आउट कराकर इस साझेदारी को तोड़ा. इसके बाद चेतेश्‍वर पुजारा (3) और अजिंक्‍य रहाणे (0) जल्‍दी-जल्‍दी आउट हुए. दोनों को ओलीवर ने अपना शिकार बनाया.

यहां से राहुल और हनुमा विहारी ने भारतीय पारी को संभालने का प्रयास किया और चौथे विकेट के लिए 42 रन की साझेदारी की. रबाडा ने विहारी को शॉर्ट लेग पर डुसैन के हाथों कैच आउट कराकर टीम इंडिया को तगड़ा झटका दिया. इस दौरान राहुल ने अपना 13वां अर्धशतक पूरा किया, लेकिन फिर जानसेन की गेंद पर वह रबाडा को कैच थमाकर पवेलियन लौट गए.

राहुल के आउट होते ही भारतीय पारी लड़खड़ाई और ऋषभ पंत (17), शार्दुल ठाकुर (0), मोहम्‍मद शमी (9), रविचंद्रन अश्विन (46) और मोहम्‍मद सिराज (1) पवेलियन लौटे. दक्षिण अफ्रीका की तरफ से मार्को जानसेन ने सबसे ज्‍यादा चार विकेट लिए. कगिसो रबाडा और डुआने ओलीवर ने तीन-तीन विकेट लिए.

टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन

टीम इंडिया – केएल राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, चेतेश्‍वर पुजारा, हनुमा विहारी, अजिंक्‍य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्‍मद शमी और मोहम्‍मद सिराज.

दक्षिण अफ्रीका – डीन एल्गर (कप्तान), एडेन मार्कराम, तेम्बा बावुमा, रस्सी वैन डेर ड्यूसेन, कीगन पीटरसन, काइल वेरेन (विकेटकीपर), डुआने ओलिवर, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, मार्को जेनसेन, लुंगी एनगिडी.

मुख्य समाचार

रोहित शर्मा ने ओडीआई क्रिकेट के भविष्य को लेकर अपनी राय दी: ‘यह एक अलग चुनौती है’

भारतीय क्रिकेट कप्तान रोहित शर्मा ने एक साक्षात्कार में...

विज्ञापन

Topics

More

    रोहित शर्मा ने ओडीआई क्रिकेट के भविष्य को लेकर अपनी राय दी: ‘यह एक अलग चुनौती है’

    भारतीय क्रिकेट कप्तान रोहित शर्मा ने एक साक्षात्कार में...

    सुप्रीम कोर्ट में नए वक्फ कानून के खिलाफ 20 से ज्यादा याचिकाएं दायर

    वक्फ (संशोधन) एक्ट-2025 को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दाखिल...

    महाराष्ट्र सरकार का बड़ा कदम: 9,000 युवाओं को कौशल प्रशिक्षण, 5,000 उद्यमियों को मिलेगा मार्गदर्शन

    महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (ITIs)...

    Related Articles