टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला जहूर अहमद स्टेडियम में खेला जा रहा है. टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी कर रही है. इस स्टेडियम में टीम इंडिया पहली बार कोई टेस्ट मैच खेल रही है.
मैच के पहले दिन टीम इंडिया ने पहली पारी में 90 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 278 रन बनाए. बुधवार को स्टंप्स के समय श्रेयस अय्यर 169 गेंदों में 82 रन बनाकर नाबाद थे. वह अपनी पारी में 10 चौके जड़ चुके हैं. अय्यर ने मुश्किल हालात में चेतेश्वर पुजारा (203 गेंदों में 90) के साथ पांचवें विकेट के लिए 149 रन की साझेदारी की.
टीम इंडिया एक समय 112 के कुल स्कोर पर 4 विकेट गंवाकर जूझ रही थी. केएल राहुल (22), शुभमन गिल (20) और विराट कोहली (1) कुछ खास नहीं कर पाए. अक्षर पटेल (14) का बल्ला नहीं चला. ऋषभ पंत ने 45 गेंदों में 46 रन बनाए. बांग्लादेश के लिए तैजुल इस्लाम ने तीन जबकि महेदीन हसन मिराज ने दो विकेट चटकाए. खालिद अहमद ने एक शिकार किया.
टीम इंडिया ने प्लेइंग इलेवन में तीन स्पिनर को शामिल किया है जबकि तेज गेंदबाजी के रूप में मोहम्मद सिराज और अनुभवी उमेश यादव को मौका मिला है. बांग्लादेश की टीम भी तीन स्पिन गेंदबाजों के साथ उतरी है. उसकी ओर से जाकिर हसन डेब्यू कर रहे हैं.
दोनों की प्लेइंग XI
टीम इंडिया की प्लेइंग XI: शुभमन गिल, केएल राहुल (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव.
बांग्लादेश की प्लेइंग XI: जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शंतो, लिटन दास, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), यासिर अली, नुरुल हसन, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, खालिद अहमद और इबादत हुसैन.