करियर

प्रोफेसर नीफोफर खान कश्मीर विश्वविद्यालय की कुलपति नियुक्त, तीन साल का होगा कार्यकाल

0
प्रोफेसर नीफोफर खान

प्रोफेसर नीफोफर खान को कश्मीर विश्वविद्यालय का नया कुलपति नियुक्त किया है. गृह विज्ञान विभाग की प्रोफेसर नीलोफर खान की नियुक्त की घोषणा उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ने गुरुवार को की.

उपराज्यपाल ने कहा कि कश्मीर और जम्मू विश्वविद्यालय अधिनियम, 1969 की धारा 12 के तहत मुझे निहित शक्तियों का प्रयोग करते हुए मैं मनोज सिन्हा चांसलर, कश्मीर विश्वविद्यालय प्रोफेसल निलोफर खान को कश्मीर विश्विद्यालय का वाइस चांसलर नियुक्त करता हूं.

उपराज्य ने कहा कि उनकी नियुक्त विश्वविद्यालय में 3 साल की अवधि कार्यभार ग्रहण करने की तारीख से प्रभावी होगी. बता दें कि कश्मीर यूनिवर्सिटी में पहली बार किसी महिला को वाइस चांसलर बनाया गया है. नीलोफर खान इस समय गृह विज्ञान विभाग में प्रोफेसर हैं.

प्रोफेसर नीलोफर खान वैज्ञानिक प्रोफेसर तलत अहमद का स्थान लेंगी जिनका कार्यकाल पिछले वर्ष अगस्त में समाप्त हो गया था और तब से विश्वविद्यालय में कुलपति का पद खाली पड़ा हुआ था. नए वीसी की तलाश के लिए एक सर्च कमेटी का भी गठन किया गया था. इंडियन एसोसिएशन ऑफ यूनिवर्सिटी के महासचिव पंकज मित्तल को इस कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया था.

आपको बता दें कि कश्मीर विश्वविद्यालय की स्थापना 1948 में हुई थी. विश्वविद्यालय का मुख्य परिसर तीन भागों में बटा हुआ है. इस समय पूरे भारत में कश्मीर विश्वविद्यालय से कुल 45 एफिलिएटेड और 21 कांस्टिट्यूट कालेज हैं.



Exit mobile version