प्रोफेसर अरुण कुमार त्रिपाठी को आयुर्वेदिक और यूनानी सेवाएं के लिए कार्यवाहक निदेशक के पद पर तैनात किया गया है.
अभी प्रोफेसर त्रिपाठी गुरुकुल परिसर उत्तराखंड आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय, हरिद्वार में निदेशक हैं.
इसके साथ उन्हें यूनानी सेवाएं की भी जिम्मेदारी दी गई है. इसके आदेश मंगलवार को सचिव चंद्रेश कुमार ने जारी किए हैं. यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गए हैं.
विभाग में अनियमितता से जुड़े आरोपों के बाद डॉ. अरुण कुमार त्रिपाठी को इस पद से हटना पड़ा था. ऐसे में आरोपों की जांच के बाद अरुण कुमार त्रिपाठी को विभाग की ओर से क्लीन चिट भी दे दी गई है.
खबर है कि अरुण कुमार त्रिपाठी को क्लीन चिट मिलने के बाद खुद विभागीय मंत्री उन्हें निदेशक के पद पर देखना चाहते थे. लिहाजा, शासन ने मंगलवार को अरुण कुमार त्रिपाठी को निदेशक बनाए जाने से जुड़े आदेश कर दिए हैं.