यूपी में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं कांग्रेस की महासचिव और प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी जमीनी स्तर पर अपनी सक्रियता हर रोज बढ़ाती जा रहीं हैं. शनिवार को प्रियंका ने एक और चुनावी अभियान की शुरुआत यूपी के बाराबंकी जिले से की.
प्रियंका गांधी वाड्रा ने बाराबंकी के हरख बाजार से तीन प्रतिज्ञा यात्राओं को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. यह यात्रा एक नवंबर तक होगी, जो कुल 12 हजार किमी की दूरी तय करेगी. इस दौरान लोगों को कांग्रेस की सात प्रतिज्ञाएं बताई जाएंगी. 31 अक्टूबर को गोरखपुर में प्रियंका की बड़ी रैली होने वाली है.
यूपी में सत्ता से 32 सालों से बाहर कांग्रेस को प्रतिज्ञा यात्रा से बड़ी आस है. यूपी में चुनावी एजेंडा सेट करने में जुटी प्रियंका गांधी का फोकस महिला, दलित और मुस्लिम वोटरों पर है. प्रियंका यूपी में 40 प्रतिशत सीट महिलाओं को और 12वीं पास लड़कियों को स्मार्टफोन और ग्रेजुएट पास को स्कूटी देने का एलान कर चुकी हैं.
इसी दौरान कांग्रेस के महासचिव प्रियंका सड़क के किनारे बने एक फार्म हाउस पर मौजूद महिलाओं के बीच भी जा पहुंची. इन महिलाओं ने प्रियंका को अपने हाथों से मिठाई भी खिलाई. एक महिला प्रियंका को अपने हाथों से पराठा खिलाने लगी, तो उन्होंने कहा कि मेरे भाई ने कहा है, कम खाया करो, मोटी हो रही हो.
प्रियंका ने कहा कि मैं महिलाओं से उनकी परिस्थितियों को समझना चाहती थी. ये जानना चाहती थी कि वे अपनी बेटियों की परवरिश कैसे कर रही हैं. वे उन्हें शिक्षित करने में सक्षम हैं. बाराबंकी में तिरंगा यात्रा निकालने से पहले प्रियंका ने कांग्रेस की सात प्रतिज्ञाओं का एलान किया.
प्रियंका गांधी ने यहां नया नारा गढ़ा. कहा, बिजली बिल सबका हाफ, कोरोना काल का बकाया साफ. कोरोना की आर्थिक मार, परिवार को देंगे 25 हजार, 20 लाख को सरकारी रोजगार.