ताजा हलचल

यूपीटीईटी परीक्षा का पेपर लीक होने पर प्रियंका, अखिलेश ने भाजपा सरकार पर उठाए सवाल

फाइल फोटो
Advertisement

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने से पहले यूपीटीईटी यानी शिक्षक पात्रता परीक्षा का आज पेपर लीक होने पर विपक्षी पार्टियों ने योगी सरकार पर हमला बोला. ‌कांग्रेस ने समाजवादी पार्टी ने भाजपा सरकार पर सवाल उठाए हैं. ‌बता दें कि पेपर लीक होने से गया.

रविवार को होने वाले परीक्षा को रद कर दिया गया. कांग्रेस ने बीजेपी पर युवा विरोधी होने का आरोप लगाया है. इसके साथ ही कांग्रेस ने एक लिस्ट भी जारी की है और दावा किया है कि ये सभी एग्जाम योगी सरकार में पेपर लीक के चलते रद हो गए.

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी पेपर लीक के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार को आड़े हाथों लिया है.

उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि भर्तियों में भ्रष्टाचार, पेपर आउट ही भाजपा सरकार की पहचान बन चुका है. आज यूपी टेट का पेपर आउट होने की वजह से लाखों युवाओं की मेहनत पर पानी फिर गया.

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि भ्रष्टाचार में शामिल बड़ी मछलियों को बचाने का आरोप लगाया है. समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने भी ट्वीट कर सरकार को घेरा है.

उन्होंने कहा कि पेपर लीक के कारण परीक्षा का रद होने 20 लाख बेरोजगार अभ्यर्थियों के भविष्य से खिलवाड़ है. उन्होंने नारा देते हुए लिखा, ‘बेरोजगारों का इंकलाब होगा, बाइस में बदलाव होगा.

Exit mobile version