ताजा हलचल

पीएम मोदी ने ली कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज, कहा टीके से हराएंगे वायरस को

PM Modi at AIIMS
पीएम मोदी कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लेते हुए

गुरुवार को कोरोना के बढ़ते केस के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैक्सीन की दूसरी डोज ले ली. खुद प्रधानमंत्री ने ट्वीट करके कहा कि मैंने आज दिल्ली एम्स में वैक्सीन की दूसरी डोज ली.

इसके साथ ही पीएम मोदी ने पात्र लोगों से वैक्सीन की डोज लेने की अपील करते हुए कहा कि टीकाकरण हमारे पास वायरस को हराने के कुछ तरीकों में से एक है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज भी पुडुचेरी की सिस्टर पी निवेदा ने दी. उनके साथ पंजाब की नर्स निशा शर्मा मौजूद रहीं.

कोरोना के दूसरी लहर के बड़े खतरे के बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बड़ी मीटिंग करने वाले हैं. सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वो बात करेंगे. ये मीटिंग तब हो रही है जब वैक्सीनेशन पर भी विवाद चल रहा है. स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन महाराष्ट्र जैसे राज्यों पर भड़क गए कि वो वैक्सीनेशन को लेकर राजनीति कर रहे हैं.

https://twitter.com/narendramodi/status/1379974475278557187
Exit mobile version