प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड पहुंच गए हैं. सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उनके उत्तराखंड पहुंचने पर ट्वीट किया कि- भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देवभूमि उत्तराखण्ड आगमन पर स्वागत एवं अभिनन्दन किया. आज प्रधानमंत्री केदारनाथ धाम पहुंचकर आदि शंकराचार्य जी की पवित्र समाधि एवं भव्य प्रतिमा के साथ विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे.
केदारनाथ में शंकराचार्य की 12 फीट लंबी और 35 टन वजन वाली प्रतिमा लगाई गई है. इसके अलावा प्रधानमंत्री 2013 की प्राकृतिक आपदा में क्षतिग्रस्त हुए शंकराचार्य के समाधि स्थल का लोकार्पण भी करेंगे. बाबा केदार के दर्शन करने के साथ ही मोदी केदारनाथ में 400 करोड़ रुपये से अधिक के कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे.
प्रधानमंत्री के आगमन से संबंधित व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केदारनाथ का दौरा किया था. पीएम मोदी के इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जाएगा और देशभर के शिवालय, ज्योर्तिलिंग, शंकराचार्य के मठ इस दौरान केदारनाथ से सीधे जुड़े रहेंगे.
केदारनाथ धाम पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री मोदी भगवान शिव की भक्ति में लीन हो गए हैं. केदारनाथ मंदिर की परिक्रमा करने के बाद प्रधानमंत्री मंदिर के गर्भ गृह में हैं और भगवान शिव की आराधना कर रहे हैं. पीएम ने भगवान शिव का रुद्राभिषेक किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां करीब दो घंटे तक रहेंगे. इसके बाद वह केदारनाथ में विकास की कई योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे.