ताजा हलचल

केंद्र सरकार ने किया नीति आयोग का पुनर्गठन, अमित शाह समेत ये बनें पदेन सदस्य

0

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने नीति आयोग का पुनर्गठन किया है. सरकार ने इस महत्वपूर्ण आयोग में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी एनडीए के सहयोगी दलों के वरिष्ठ मंत्रियों को जगह दी है. केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान को पदेन सदस्य के रूप में शामिल किया गया तथा केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा, एचडी कुमारस्वामी, जीतन राम मांझी, राजीव रंजन सिंह, राम मोहन नायडू, जुएल ओराम, चिराग पासवान और अन्नपूर्णा देवी को विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में शामिल किया गया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय भारत परिवर्तन संस्थान (नीति आयोग) की संशोधित संरचना को मंजूरी दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नीति आयोग के अध्यक्ष होंगे और सुमन के बेरी आयोग के उपाध्यक्ष होंगे. इसके साथ ही अरविंद वीरमानी, डॉ. वीके पॉल, प्रो. रमेश चंद्र और डॉ. वीके सारस्वत को आयोग का पूर्ण कालिक सदस्य बनाया गया है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछली बार केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर नीति आयोग के पदेन सदस्य थे. इस बार उनकी जगह वर्तमान कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व वित्त मंत्री निर्मला सीता रमण को पदेन सदस्य बनाया गया है.





Exit mobile version