ताजा हलचल

राष्ट्रपति की सुरक्षा दस्ते में शामिल घोड़ा विराट हुआ रिटायर, सेवा को पीएम मोदी ने सराहा

Advertisement

राष्ट्रपति की सुरक्षा दस्ते में शामिल घोड़ा विराट आज बेड़े से रिटायर हो गया. गणतंत्र दिवस की परेड के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विराट के पास जाकर उसकी सेवा के लिए उसे सराहा.

विराट पिछले 13 सालों राष्ट्रपति की सेवा में रहा है. राष्ट्रपति के बेड़े के विशेष घोड़े विराट को प्रेजिडेंट्स बॉडीगार्ड के चार्जर के तौर पर भारतीय सेना ने विशेष सम्मान दिया है.

अपनी खूबियों और सेवाओं के लिए चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ कॉमनडेशन कार्ड से सम्मानित विराट राष्ट्रपति के अंगरक्षक बेड़े का पहला घोड़ा है. पिछले 13 सालों से ये विराट घोड़ा 3 अलग-अलग राष्ट्रपति की सेवा में रहा है.

राष्ट्रपति के अंगरक्षक कमांडेंट कर्नल अनूप तिवारी इसके घुड़सवार थे. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने परेड के बाद घोड़े को प्यार से थपथपाया और विदाई दी.

घोड़ा विराट को जानिए

राष्ट्रपति बेड़े का विशेष घोड़ा
2003 में अंगरक्षक दल में शामिल
होनोवेरियन नस्ल का घोड़ा
प्रशस्ति पत्र पाने वाला पहला घोड़ा
निस्वार्थ सेवा के लिए सम्मानित
परेड में सबसे भरोसेमंद घोड़ा
प्रेजिडेंट्स बॉडीगार्ड का चार्जर

Exit mobile version