देश में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी और अन्य विपक्षी नेताओं से बात की है. इससे पहले दिल्ली में बुधवार को ममता बनर्जी की अगुवाई में विपक्षी दलों की बैठक हुई. इसमें विपक्ष ने साझा उम्मीदवार के नाम पर सहमति बनाने का ऐलान किया.
न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, सूत्रों ने बताया कि, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव से बात की और उनसे 18 जुलाई को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम पर राय मांगी.
हालांकि विपक्ष के 3 नेताओं ने सरकार से राष्ट्रपति पद के लिए उनके उम्मीदवार की घोषणा करने को कहा. कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खडगे ने कहा कि, इस संबंध में वे पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी से बात करेंगे और अन्य नेताओं के साथ विचार-विमर्श करके राष्ट्रपति पद के लिए संयुक्त उम्मीदवार पर सहमति बनाएंगे.
मल्लिकार्जुन खडगे ने कहा कि, राष्ट्रपति पद के लिए साझा उम्मीदवार के चयन में कांग्रेस एक रचनात्मक भूमिका निभाएगी. हालांकि पार्टी के पास कोई नाम नहीं है इसलिए हम अन्य दलों के साथ बैठकर किसी एक नाम पर आम सहमति बनाएंगे.
वहीं दिल्ली में हुई विपक्षी दलों की बैठक के बाद ममता बनर्जी ने कहा कि, आज इस मीटिंग में कई दलों के नेता मौजूद रहे और हमने तय किया कि हम किसी एक साझा उम्मीदवार को चुनेंगे और सभी दल इसका समर्थन करेंगे. कई महीनों बाद हम सभी नेता एक साथ बैठे और यह एक अच्छी शुरुआत है. हम फिर मिलेंगे और आपसी परामर्श करेंगे.
बता दें कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा को तमाम राजानीतिक दलों से विचार विचार विमर्श के लिए अधिकृत किया गया है. इसी सिलसिले में दोनों नेताओं ने विपक्ष के कई नेताओं से राष्ट्रपति के उम्मीदवार के मुद्दे पर चर्चा शुरू कर दी है.