क्राइम

अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्‍ध हालात में मठ

अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि-फाइल फोटो
Advertisement

साधु संतों की सबसे बड़ी संस्था अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि का निधन हो गया है. प्रयागराज के बाघमबरी मठ में उनका निधन हुआ. फिलहाल मौत की वजह अभी साफ नहीं हैं. वहीं, इस खबर के बाद साधु संतों में शोक की लहर है.

वहीं, महंत नरेंद्र गिरी की मौत को लेकर सवाल भी उठ रहे हैं. दूसरी तरफ, उनके शिष्य आनंद गिरि ने महंत नरेंद्र गिरी को लेकर कहा कि, उनकी हत्या षडयंत्र के तहत की गई है. आपको बता दें कि, ये वहीं आनंद गिरि हैं, जिनसे महंत नरेंद्र गिरि का विवाद चल रहा था, बाद में उन्हें मठ से अलग कर दिया गया था. हालांकि, बाद में सुलह हो गई थी.

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उनके निधन पर दुख जताया है. उन्होंने कहा कि, ‘ईश्वर पुण्य आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान व उनके अनुयायियों को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करें’.

वहीं, यूपी विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने महंत नरेंद्र गिरि के निधन पर शोक व्यक्त किया. वहीं, उनके समर्थकों का कहना है, कि महंत नरेंद्र गिरी आत्महत्या नहीं कर सकते. इस मामले में सीबीआई जांच की मांग भी की जा रही है.


Exit mobile version