मोदी कैबिनेट में विस्तार से पहले बड़ा राजनीतिक घटनाक्रम हुआ है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मंगलवार को कई राज्यों में नए राज्यपालों की नियुक्ति की.
पूर्व केंद्रीय मंत्री थावर चंद गहलोत को कर्नाटक का राज्यपाल जबकि मंगूभाई छग्गनभाई पटेल को मध्य प्रदेश का राज्यपाल बनाया गया है.
मिजोरम एवं हिमाचल प्रदेश के लिए भी नए राज्यपालों की नियुक्ति हुई है.थावर चंद गहलोत 2014 से लगातार सामाजिक न्याय एवं सहकारिता मंत्री थे.
कुछ दिनों पहले उन्होंने अपनी उम्र का हवाला देते हुए राजनीतिक जिम्मेदारियों से मुक्त करने की पीएम मोदी से सिफारिश की थी.
इन राज्यों में राज्यपाल की नियुक्ति
कर्नाटक एवं मध्य प्रदेश के अलावा पीएस श्रीधरन पिल्लई को गोवा का, सत्यदेव नारायण आर्य को त्रिपुरा का,रमेश बैस को झारखंड का,
बंदारू दत्तात्रेय को हरियाणा का, हरि बाबू को मिजोरम का और राजेंद्र विश्वनाथ को हिमाचल प्रदेश का राज्यपाल बनाया गया है.
नए राज्यपालों की नियुक्ति ऐसे समय हुई है जब मोदी सरकार में कैबिनेट का विस्तार होने जा रहा है.
रिपोर्टों में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि सोमवार को पीएम मोदी की गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री (संगठन) बीएल संतोष के साथ बैठक हुई और इस बैठक में केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने वाले नामों पर अंतिम मुहर लगी.