उत्‍तराखंड

हल्द्वानी : भाजपा को बड़ा झटका – ब्लॉक प्रमुख रूपा देवी 5 क्षेत्र पंचायत सदस्यों के साथ कांग्रेस में शामिल, हरदा ने किया स्वागत

0


हल्द्वानी| उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए 14 फरवरी को मतदान होना है. मतदान से पहले कांग्रेस ने नैनीताल जिले में बीजेपी को बड़ा झटका दिया है.

हल्द्वानी की वर्तमान ब्लॉक प्रमुख रूपा देवी पांच क्षेत्र पंचायत सदस्यों के साथ बीजेपी का दामन छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गई हैं. लालकुआं से कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सभी को पार्टी की सदस्यता दिलाई.

इस दौरान हरीश रावत ने कहा कि लालकुआं में उन्हें जनता का पूरा समर्थन मिल रहा है. जिस तरह से लालकुआं क्षेत्र की रहने वाली ब्लॉक प्रमुख रूपा देवी 5 क्षेत्र पंचायत सदस्य के साथ कांग्रेस में शामिल हुए हैं, उससे उनकी पार्टी को मजबूती मिलेगी.

हरीश रावत ने कहा कि रूपा देवी यहां की बड़ी दलित नेता हैं, वो पहले कांग्रेस में ही थी. ऐसे में उनकी घर वापसी हुई है.

जिस तरह के बीजेपी वाले उन्हें बाहरी प्रत्याशी बता रहे हैं, इससे साफ जाहिर है कि लालकुआं विधानसभा सीट पर हरीश रावत मजबूत हो रहे हैं. इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीशचंद्र दुर्गापाल, हरेंद्र बोरा सहित अन्य कांग्रेसजन मौजूद रहे.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version