ताजा हलचल

प्रयागराज: बाघंबरी मठ के महंत बने नरेंद्र गिरि के शिष्य बलबीर गिरि

Advertisement

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध मौत के बाद अब उनके शिष्य बलवीर गिरि को बाघंबरी गद्दी मठ के महंत बनने का जिम्मा सौंप दिया गया. इससे पहले युवा संन्यासी बलवीर निरंजनी अखाड़े के उप महंत के रूप में हरिद्वार स्थित विल्केश्वर महादेव मंदिर की जिम्मेदारी संभाल रहे थे.

मंगलवार को षोडशी पूजा के बाद दिन के 12 बजे से बाघंबरी गद्दी मठ में नए महंत के रूप में बलवीर गिरि की महंतई चादर विधि की रस्म अदा की जा रही है. चादर विधि में निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद ब्रहमचारी के अलावा पंच परमेश्वर समेत कई महामंडलेश्वर और महंत मौजूद है.

आपको बता दें कि निरंजनी अखाड़े में चार सचिव होते हैं. नरेंद्र गिरि की मौत के बाद एक पद रिक्त हो गया है. मौजूदा समय निरंजनी अखाड़े के तीन सचिवों में महंत रवींद्र पुरी, महंत राम रतन गिरि और महंत ओंकार गिरि के नाम शामिल हैं.

Exit mobile version