IPL2020: दिल्ली कैपिटल्स ने चोटिल अमित मिश्रा की जगह कर्नाटक के लेग स्पिनर प्रवीण दुबे को टीम में किया शामिल

सोमवार को दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने घोषणा की है कि चोटिल अमित मिश्रा की जगह कर्नाटक के 27 साल के अनकैप्‍ड लेग स्पिनर प्रवीण दुबे को विकल्‍प के रूप में शामिल किया गया है. अनुभवी लेग स्पिनर अमित मिश्रा उंगली में चोट के कारण आईपीएल 2020 से बाहर हो गए हैं.

प्रवीण दुबे ने कर्नाटक के लिए 14 टी20 मैच खेले, जिसमें 6.87 के प्रभावी इकोनॉमी रेट से 16 विकेट चटकाए. प्रवीण दुबे के पास रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल और संदीप लामिछाने के साथ शीर्ष स्‍तरीय स्पिन की बारीकियां सीखने का मौका होगा.

अमित मिश्रा ने दिल्‍ली कैपिटल्‍स के लिए मौजूदा आईपीएल में तीन मैच खेले थे और फिर 3 अक्‍टूबर को शारजाह में कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ मैच में वह चोटिल हो गए थे. जानकारी के लिए आप को बता दे अमित मिश्रा को दिल्‍ली कैपिटल्‍स की प्‍लेइंग इलेवन में तब मौका मिला था जब रविचंद्रन अश्विन का कंधा चोटिल हो गया था.

हालांकि, अश्विन की वापसी होने के बावजूद भी अमित मिश्रा प्‍लेइंग इलेवन में अपनी जगह बरकरार रखने में कामयाब हुए थे.

दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने खुलासा किया कि 37 साल के लेग‍ स्पिनर अमित मिश्रा ने सर्जरी कराई और वह इससे अभी उबर रहे हैं. पता हो कि अमित मिश्रा आईपीएल में सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वालों में दूसरे स्‍थान पर हैं. उन्‍होंने आईपीएल में कुल 160 विकेट चटकाए और श्रीलंकाई दिग्‍गज तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा से केवल 10 विकेट पीछे हैं.

मुख्य समाचार

आंध्र प्रदेश की एक पटाखा बनाने वाली कंपनी में आग, अब तक आठ मजदूरों की मौत

आंध्र प्रदेश की एक पटाखा बनाने वाली कंपनी में...

अंबेडकर जयंती पर प्रधानमंत्री मोदी हरियाणा को देंगे विकास परियोजनाओं का तोहफा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 अप्रैल को बाबा साहेब डॉ....

विज्ञापन

Topics

    More

    IPL 2025 PBKS Vs SRH: अभिषेक शर्मा के तूफान उड़ी पंजाब किंग्स, एसआरएच 8 विकेट से जीती

    शनिवार को आईपीएल 2025 का सबसे रोमांचक मुकाबला हैदराबाद...

    राशिफल 13-04-2025: आज सूर्य देव की कृपा से चमकेगा इन राशियों का भाग्य

    मेष राशि- जीवनसाथी का सानिध्य मिलेगा. नौकरी-चाकरी की स्थिति...

    Related Articles