KXIP vs KKR: राहुल और मयंक की अर्धशतकीय पारियों पर फिरा पानी, कोलकाता ने 2 रन से जीता

आबू धाबी|…. शनिवार को कोलकाता नाइट राइडर्स ने शेख जाएद स्टेडियम में खेले गए आईपीएल-13 के एक रोमांचक मैच में किंग्स इलेवन पंजाब को दो रनों से हरा दिया. मैच में कोलकाता की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया.

पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर ने पंजाब को 165 रन का लक्ष्य दिया है. केकेआर ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 164 रन बनाए.

कोलकाता के लिए सर्वाधिक रन दिनेश कार्तिक (58) ने बनाए. वहीं, सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने 57 रन की पारी खेली.

कोलकाता की शुरुआत अच्छी नहीं रही. पिछले मैच में शानदार 81 रन की पारी खेलने वाले सलामी बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी महज 4 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे. उन्हें तीसरे ओवर में मोहम्मद शमी ने बोल्ड कर पवेलियन भेजा.

राहुल ने 10 गेंदों खेलकर सिर्फ 1 चौका जड़ा. उनके आउट होने के बाद नितीश राणा भी ज्यादा देर नहीं टिक सके. वह चौथे ओवर में न आउट होकर पवेलियन लौट गए.

उन्होंने 4 गेंदों में 2 रन बनाए. उनका विकेट 14 के कुल स्कोर पर गिरा. इसके बाद शुभमन गिल और इयोन मॉर्गन ने पारी को आगे बढ़ाया. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 49 रन की साझेदारी की.

यह साझेदारी मजबूत हो रही थे लेकिन 11वें ओवर में मॉर्गन आउट हो गए. उन्हें रवि बिश्वनोई ने ग्ले मैक्सेवल के हाथों लपकवाया. मॉर्गन ने 23 गेंदों में 2 चौकौं और 1 छक्के की मदद से 24 रन बनाए.

कोलकाता को चौथा झटका शुभमन के रूप में लगा. वह 18वें ओवर में रन आउ हुए. उन्होंने चौथे विकेट के लिए कप्तान दिनेश कार्तिक के साथ 82 रन की अहम पार्टनरशिप की. शुभमन ने 47 गेंदों में 57 रन की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके मारे.

शुभमन का विकेट 145 के कुल स्कोर पर गिरा. वहीं, आंद्रे रसेल फिर नाकाम रहे और 19वें ओवर में 5 रन बनाकर अर्शदीप सिंह का शिकार बन गए. कोलकाता का छठा विकेट दिनेश कार्तिक के तौर पर गिरा.

पिछले कई मैचों में बल्ले से प्रदर्शन नहीं करने वाले कार्तिक ने ताबड़तोड़ रन बनाए. उन्होंने 29 गेंदों में 58 रन बनाए. उन्होंने इस दौरान 8 चौके और 2 छक्के लगाए.

वह 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर रन आउट होकर पवेलियन लौटे. वहीं, पैट कमिंस रन गेंदों में 5 रन बनाकर नाबाद रहे.

मुख्य समाचार

CT 2025 Ind Vs Pak: पाकिस्तान 241 रनों पर सिमटी, हार्दिक-कुलदीप चमके

टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025...

मध्य प्रदेश: पीएम मोदी ने छतरपुर में रखी बागेश्वर धाम कैंसर अस्पताल की आधारशिला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मध्य प्रदेश के...

राष्ट्रीय खेलों पर देश ने सुनी पीएम के ’मन की बात’

रविवार को 38 वें राष्ट्रीय खेलों के भव्य और...

Topics

More

    CT 2025 Ind Vs Pak: पाकिस्तान 241 रनों पर सिमटी, हार्दिक-कुलदीप चमके

    टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025...

    राष्ट्रीय खेलों पर देश ने सुनी पीएम के ’मन की बात’

    रविवार को 38 वें राष्ट्रीय खेलों के भव्य और...

    Related Articles