जेडीयू की बैठक से पहले दिल्ली में लगा पोस्टर, ‘प्रदेश ने पहचाना, अब देश भी पहचानेगा’

दिल्ली में शुक्रवार (29 दिसंबर) को जेडीयू की बैठक होने हैं. जिसको लेकर हलचल बढ़ गई है. बिहार के सीएम नीतीश कुमार इस बैठक को भले सामान्य बता रहे हैं लेकिन कुछ बड़ा हो सकता है ऐसी चर्चाएं तेज हो गई हैं. दूसरी ओर लोकसभा का चुनाव होना है और दिल्ली स्थिति जेडीयू कार्यालय के बाहर नीतीश कुमार को लेकर पोस्टर लग गया है. इसमें लिखा गया है, ‘प्रदेश ने पहचाना, अब देश भी पहचानेगा’. सबसे बड़ी बात है कि पोस्टर में कहीं जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह की तस्वीर नहीं है.

दिल्ली कार्यालय के बाहर लगे पोस्टर में सिर्फ नीतीश कुमार की बड़ी-बड़ी तस्वीर लगाई गई है. दिल्ली जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार की ओर से पोस्टर लगाया गया है. ऐसे में पोस्टर से ललन सिंह की तस्वीर गायब होना कई बातों का संकेत देता है. शुक्रवार को जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद की बैठक होनी है, लेकिन आज शाम चार बजे जेडीयू के पदाधिकारियों की बैठक होगी.

दरअसल, नीतीश कुमार को लेकर उनकी पार्टी के नेता लगातार पोस्टर के जरिए यह बताने की कोशिश कर रहे हैं कि उनके मुख्यमंत्री पीएम मैटेरियल हैं. दिल्ली में लगा पोस्टर कोई नया नहीं है. इसके पहले भी जेडीयू की ओर से पटना में कई बार पोस्टर लग चुका है. अभी 19 दिसंबर को दिल्ली में इंडिया गठबंधन की चौथी बैठक हुई थी. एक तरफ नीतीश कुमार इस बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंचे तो दूसरी ओर पटना में पोस्टर लग गया था. लिखा गया था,’अगर सच में जीत चाहिए तो फिर, एक निश्चय एक नीतीश चाहिए’.

सीएम नीतीश कुमार ने दिल्ली रवाना होने से पहले कहा कि यह बैठक सामान्य है. सब नॉर्मल है. कहीं चिंता की बात नहीं है. उन्होंने कहा कि हमलोग हर साल मीटिंग करते हैं. मीटिंग की परंपरा है.



मुख्य समाचार

सीएम धामी ने टिहरी वॉटर स्पोर्ट्स कप के समापन समारोह में किया प्रतिभाग

टिहरी गढ़वाल| सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार...

अल्लू अर्जुन को 14 दिन की जेल, भेजे गए न्यायिक हिरासत में

पुष्पा 2 एक्टर अल्लू अर्जुन को 14 दिन की...

कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने संविधान को बताया ‘सुरक्षा कवच’

लोकसभा में कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा...

Topics

More

    कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने संविधान को बताया ‘सुरक्षा कवच’

    लोकसभा में कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा...

    Related Articles