उत्‍तराखंड

उत्तराखंड में भारी बारिश, बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग लामबगड़ के पास बंद

0
फोटो साभार -ANI

दो दिन से उत्तराखंड में भारी बारिश हो रही जिसके चलते चमोली जिले में पड़ने वाले बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग लामबगड़ के पास भारी मलबा जमा हो गया है. मलबे के चलते राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो गया है.

बद्रीनाथ धाम को जाने वाले मुख्य मार्ग पर लामबगड़ के पास पहाड़ी से सड़क पर अचानक मलबा आ गया और बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग मार्ग पर आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया है.

बता दें की उत्तराखंड में दो दिन से लगातार हो रही बारिश के चलते लामबगड़ पर अचानक गदेरो में उफान पर आने के कारण एक ट्रक भी फंस गया है. ट्रक चालक ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई. अचानक राष्ट्रीय राजमार्ग पर मलबा आ जाने से लोगों में अफरा-तफरी माहौल बना हुआ है.

एसडीएम जोशीमठ कुमकुम जोशी का कहना है कि लामनगर के गधेरा में मलबा आने के कारण रोड ब्लॉक हो गई है. वहां पर एक ट्रक भी फंसा हुआ है, ट्रक में कोई भी व्यक्ति नहीं है. जोशी के मुताबिक, एसडीआरएफ को सूचित कर दिया गया है और कुछ ही देर में एसडीआरएफ की टीम के द्वारा मार्ग को खोल दिया जाएगा.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version