उत्‍तराखंड

हल्द्वानी: बर्फबारी का आनंद लेकर लौट रहे पर्यटकों की कार खाई में गिरी, पुलिस के जवान पहुंचे देवदूत बनकर

0

हल्द्वानी में बर्फबारी का आनंद लेकर लौट रहे पर्यटकों की कार नैनीताल-हल्द्वानी मार्ग पर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने देवदूत बनकर खाई में गिरे पांच घायलों को रेस्क्यू कर बचाया.

मिली जानकारी के मुताबिक आज शुक्रवार रात 9 बजे करीब नैनीताल से बर्फ का आनंद लेकर लौट रहे पर्यटकों की कार नैनीताल-हल्द्वानी मार्ग दोगांव के निकट अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई. इस हादसे में कार में सवार पांच लोग घायल हो गए.

सूचना पर ज्योलिकोट चौकी प्रभारी नरेंद्र कुमार पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर त्वरित रेस्क्यू अभियान चलाया गया और बमुश्किल सभी घायलों को गहरी खाई से बाहर निकालकर वाहन से हल्द्वानी अस्पताल भिजवाया गया.

घायल ड्राइवर द्वारा बताया गया कि वह लोग नैनीताल से बर्फबारी देखकर हल्द्वानी को वापस आ रहे थे तभी दो गांव के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में चली गई यदि मौके पर समय से पुलिस नहीं पहुंचती तो उनका बचना मुश्किल हो जाता. घायलों द्वारा चौकी प्रभारी सहित पुलिसकर्मियों का आभार व्यक्त किया है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version