हल्द्वानी में एडमिशन को लेकर छात्रों ने कॉलेज में किया हंगामा, पुलिस ने भांजी लाठियां

हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज में पिछले कई दिनों से एडमिशन को लेकर मांग कर रहे छात्रों ने आखिरकार शुक्रवार को हंगामा कर दिया . सूचना पर पहुंची पुलिस ने छात्रों को इधर-उधर करने के लिए लाठीचार्ज किया जिसमें कुछ छात्रों को चोट भी आई है. ‌

बता दें कि हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज में एडमिशन को लेकर छात्र नेता पिछले कई दिनों से धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं बहुत से छात्र अभी भी एडमिशन से वंचित हैं. इसको लेकर एमबीपीजी के छात्र नेताओं ने कॉलेज में जमकर हंगामा किया.

कॉलेज में काफी देर तक हंगामा चलता रहा. जिसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. जिसके बाद छात्र इधर-उधर भागने लगे. इस दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी की गाड़ी को छात्र नेताओं ने रोक लिया और गेट पर ही धरना-प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर छात्रों को तितर-बितर किया. पुलिस लाठीचार्ज में कुछ छात्रों को चोट भी आई है.

मुख्य समाचार

Topics

More

    राष्ट्रीय खेलों से खिला होटल इंडस्ट्री का चेहरा

    राष्ट्रीय खेलों से खेल विकास की प्रबल संभावनाओं के...

    मोहन भागवत का ‘सच्ची आजादी’ वाला बयान संविधान के खिलाफ: राहुल गांधी

    लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयं...

    Related Articles