हल्द्वानी| शनिवार को होली के दिन नैनीताल जिले से दुखद खबर सामने आ रही हैं, यहां एक एसआई की गौला बैराज में डूबने से मौत हो गई. इस घटना से पुलिस महकमे में शोक की लहर है.
नैनीताल पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, आज शनिवार होली के दिन शाम 4:51 मिनट पर थानाध्यक्ष काठगोदाम प्रमोद पाठक को गौला बैराज काठगोदाम में ड्यूटी कर्मचारीगण द्वारा दूरभाष पर सूचना दी गई कि एसआई अमरपाल सिंह प्रभारी चौकी मल्ला काठगोदाम बैराज में ड्यूटी एवं बचाव कार्य के दौरान डूब गए है.
इस सूचना पर थानाध्यक्ष काठगोदाम पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे, मौके पर मौजूद ड्यूटी कांस्टेबल जल पुलिस प्रताप गाड़िया ने बताया गया कि मैं बैराज में सुरक्षा ड्यूटी में नियुक्त था, समय करीब 4:45 बजे एसआई अमरपाल सिंह, कांस्टेबल संजय साहनी, कांस्टेबल प्रमोद कुमार के साथ मौके पर आए थे, जो बैराज में अनावश्यक रूप से घूमने वाले व्यक्तियों को बाहर भेज रहे थे.
इसी दौरान एक व्यक्ति जिसका नाम दीपक कोरंगा पुत्र कुंवर सिंह उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम गुलर थाना कपकोट जिला बागेश्वर, हाल संविदा कर्मी शीशमहल काठगोदाम बैराज में नहाने के दौरान डूबने लगा.
जिसे बचाने के लिए कांस्टेबल प्रताप गाड़िया, बैराज में कूदा, जिसके पीछे से एसआई अमरपाल सिंह भी बैराज में कूद पड़े, दोनों के द्वारा उक्त दीपक कोरंगा को बचाया गया एवं कांस्टेबल प्रताप गाड़िया उक्त व्यक्ति दीपक को बाहर निकालकर लाने लगा. इसी दौरान एसआई अमरपाल सिंह बैराज के भंवर में फंसकर डूबने लगे, जिसे बचाए जाने तक वह बैराज के चैनल में डूब गए.
इसके पश्चात बैराज के गेट को खुलवाकर एसआई अमरपाल सिंह को बाहर निकलवाकर बृजलाल हॉस्पिटल लाया गया, जहां डाक्टरों ने एसआई अमरपाल को मृत घोषित कर दिया गया. इस घटना से पुलिस महकमे में शोक की लहर है.