मुंबई: नाइट कर्फ्यू में पार्टी करते गिरफ्तार हुए सुरेश रैना समेत कई सेलेब्रिटीज, 34 लोगों पर केस

देश में छह महीने बाद मंगलवार को नए कोरोना वायरस मामले 20 हजार से कम दर्ज किए गए हैं. हालांकि मुंबई समेत कुछ शहर अभी भी ऐसे हैं जहां कोरोना संक्रमण को देखते हुए सख्‍ती की जा रही है. मुंबई में 22 दिसंबर से 5 जनवरी तक नाइट कर्फ्यू लगाया गया है.

इस बीच मुंबई एयरपोर्ट के पास स्थित ड्रगन फ्लाई नामक पब में पुलिस ने छापेमारी की है. इस दौरान 34 लोगों के खिलाफ कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए बनाए गए नियमों और लॉकडाउन का उल्‍लंघन करने पर केस दर्ज किया गया है.

जानकारी के मुताबिक इन 34 लोगों में से कई अधिक सेलेब्रिटी थे. इनमें क्रिकेटर सुरेश रैना का भी नाम है. सभी को गिरफ्तार किया गया. हालांकि बाद में उन्‍हें जमानत मिल गई.

सामने आई जानकारी के मुताबिक मुंबई में कोविड और लॉकडाउन नियमों के तहत पब को खोले रखने का अधिकतम समय रात 11:30 बजे तय है. लेकिन जिस पब में ये लोग पार्टी कर रहे थे, वो सुबह 4 बजे तक खुला हुआ था. वहां पार्टी चल रही थी. ऐसे में पुलिस ने यहां छापेमारी कर सभी 34 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है.

इन 34 लोगों में से 27 पब के कस्‍टमर हैं. साथ ही 7 लोग स्‍टाफ हैं. पुलिस ने देर रात करीब 2:50 बजे पब पर छापेमारी की है.

मुख्य समाचार

आंध्र सचिवालय में भीषण आग, पवन कल्याण के कार्यालय वाले ब्लॉक में मचा हड़कंप

अमरावती: आंध्र प्रदेश के अमरावती स्थित सचिवालय में उस...

PM मोदी की 21 सूत्रीय कार्ययोजना से मजबूत होंगे BIMSTEC संबंध, UPI और IT सेक्टर पर ज़ोर

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने BIMSTEC सहयोग को...

Topics

More

    PM मोदी की 21 सूत्रीय कार्ययोजना से मजबूत होंगे BIMSTEC संबंध, UPI और IT सेक्टर पर ज़ोर

    नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने BIMSTEC सहयोग को...

    Related Articles