ताजा हलचल

स्वाति मालीवाल बदसलूकी मामला: दिल्ली पुलिस एक्शन में, सांसद का बयान दर्ज करने घर पहुंची पुलिस की टीम

दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल
Advertisement

आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ बदसलूकी मामले में दिल्ली पुलिस अब एक्शन में नजर आ रही है. दिल्ली पुलिस की टीम स्वाति मालीवाल के घर पहुंची है. स्पेशल सेल के एडिशनल सीपी रैंक के अधिकारी मालीवाल के घर पहुंचे हैं. पुलिस अधिकारी स्वाति मालीवाल का बयान दर्ज कर आगे की तफ्तीश शुरू करेगी.

बता दें कि बीते दिनों स्वाति मालीवाल अरविंद केजरीवाल के घर मिलने गई थीं. इसी दौरान केजरीवाल के पीए विभव कुमार ने उनके साथ बदसलूकी और मारपीट की थी. अरविंद केजरीवाल के घर से दिल्ली पीसीआर को कॉल गई थी, जिसमें कहा गया था कि मैं स्वाति मालीवाल बोल रही हूं.

मेरे साथ केजरीवाल के पीए विभव कुमार ने दुर्व्यवहार किया है. इसके बाद मामला तूल पकड़ लिया. गौरतलब है कि स्वाति मालीवाल के साथ बदसलूकी मामले में दिल्ली महिला आयोग ने विभव कुमार को समन भेजकर जवाब मांगा है.



Exit mobile version