क्राइम

एक्ट्रेस वीजे चित्रा का पति हेमंत गिरफ्तार, आत्महत्या के लिए उकसाने का लगा आरोप

Advertisement

तमिल टीवी एक्ट्रेस वीजे चित्रा का हाल ही में निधन हो गया था. 28 साल की एक्ट्रेस का शव उनके होटल के कमरे से मिला था. इस मामले में अब चित्रा के पति हेमंत को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. चित्रा की मां ने हेमंत पर यह आरोप लगाया था कि उसने उनकी बेटी को पीटकर मार डाला.

अब हेमंत को कथित तौर पर चित्रा को सुसाइड के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. हालांकि पोस्ट मॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस सूत्रों ने बताया कि चित्रा ने आत्महत्या की है और इसका कारण आर्थिक परेशानी हो सकती है.

एक हिंदी अखबार की खबर के मुताबिक हेमंत एक टीवी सीरियल में चित्रा द्वारा इंटीमेट सीन दिए जाने से नाराज थे. एसिस्टेंट कमिशनर सुदर्शन ने बताया कि चित्रा द्वारा टीवी पर फिल्माए एक सीन से हेमंत खुश नहीं थे और जिस दिन चित्रा की मौत हुई उस दिन भी हेमंत ने उनके साथ गलत बर्ताव किया था. मालूम हो कि कई दिनों तक चित्रा के दोस्तों और हेमंत से पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया है.

मालूम हो कि सीरियल Pandian Stores की एक्ट्रेस चित्रा 09 दिसंबर को होटल के कमरे में मृत मिली थीं. जानकारी के मुताबिक ईवीपी फिल्म सिटी में शूटिंग करने के बाद चित्रा रात करीब 2:30 बजे होटल लौटी थीं. वो होटल में अपने पति हेमंत के साथ रह रही थीं.

पुलिस को दिए बयान में हेमंत ने बताया था कि होटल आने के बाद चित्रा ने कहा कि वो नहाने जा रही हैं लेकिन वो काफी देर तक बाहर नहीं आईं और ना ही दरवाजा खटखटाने पर उन्होंने प्रतिक्रिया दी. इसके बाद हेमंत ने होटल के स्टाफ को इसके बारे में जानकारी दी और जब डुप्लीकेट चाबी से दरवाजा खोला गया तो सीलिंग से उनका शव लटका मिला.

Exit mobile version