ताजा हलचल

कोलकाता: ममता को कैसे लगी थी चोट! पुलिस और फोरेंसिक खंभों से ढूंढ रहीं जवाब

फोटो साभार -ANI

कोलकाता की सीएम और टीएमसी की मुखिया ममता बनर्जी भले ही अस्पताल से डिस्चार्ज हो गई हो, लेकिन उन्हें चोट कैसे लगी ये अब भी जांच का मुद्दा है. अब खबर सामने आ रही कि पुलिस उस इलाके में सघन जांच कर रही है.

समाचार एजेंसी एएनआई द्वारा शेयर की गई तस्वीरों में नंदीग्राम के इलाके में बिजली के खंभों पर फोरेंसिक डिपार्टमेंट की सील दिखाई दे रही है. एजेंसी ने खबर दी है कि पश्चिम बंगाल की फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी ने इलाके के खंभों की भी जांच की है. कई तस्वीरों में ये खंभे साफ देखे जा सकते हैं.

ममता पर हुए हमले को लेकर पश्चिम बंगाल में सभी राजनीतिक दलों की तरफ से काफी बयानबाजी हुई है. सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस ने इसके पीछे किसी षड्यंत्र की आशंका जाहिर की तो बीजेपी की तरफ से निष्पक्ष जांच की मांग की गई है. यहां तक कि चुनाव आयोग को भी इस भी घटनाक्रम को लेकर बयान जारी करना पड़ा.

Exit mobile version