वाराणसी: गंगा नदी में पीएम मोदी ने लगाई आस्था की डुबकी, भगवा कपड़े में भगवान सूर्य को दिया अर्घ्य

वाराणसी| काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को गंगा नदी में डुबकी लगाई. भगवा कपड़े पहनकर प्रधानमंत्री मोदी हाथों में कलश लेकर गंगा नदी में उतरे और करीब 10 मिनट तक नदी में रहे और गंगी नदी एवं भगवान शिव का स्मरण किया.

इस दौरान उन्होंने करीब गंगा में दो बार डुबकी लगाई. उन्होंने भगवान सूर्य की परिक्रमा की और उन्हें अर्घ्य चढ़ाया. गले में पहने रुद्राक्ष की माला निकालकर उन्होंने जप किया. फिर इसके बाद कलश में जल लेकर नदी से बाहर निकले.

बता दें कि गंगा नदी में स्नान करने वाले नरेंद्र मोदी दूसरे प्रधानमंत्री हैं. पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री गंगा में स्नान करते थे. वह तैरकर गंगा पार करते थे और स्कूल में पढ़ाई करने जाते थे. उनके बाद पीएम मोदी गंगा में स्नान करने वाले दूसरे प्रधानमंत्री हैं.

काशी विश्वनाथ धाम का उद्घाटन करने के लिए पीएम मोदी सोमवार सुबह वाराणसी पहुंचे. वाराणसी हवाई अड्डे पर उनका स्वागत राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया. हवाई अड्डे से पीएम मोदी सीधे काल भैरव मंदिर पहुंचे.

काल भैरव को काशी का कोतवाल माना जाता है. शहर में प्रवेश करने के लिए उनकी अनुमति जरूरी मानी जाती है. काल भैरव मंदिर में पूजन-अर्चन करने के बाद प्रधानमंत्री वहां पैदल गलियों में घूमे. वहां लोगों ने हाथ लहराकर पीएम मोदी का स्वागत किया. यहां से पीएम खिड़किया घाट के लिए रवाना हुए. इस दौरान यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी उनके साथ मौजूद रहे.

पीएम मोदी खिड़किया घाट से क्रूज पर सवार होकर ललिता घाट के लिए रवाना हुए. उनके साथ मुख्यमंत्री आदित्यनाथ भी थे. पीएम मोदी के क्रूज के साथ अन्य छोटी बोटों पर सुरक्षा कर्मी भी चल रहे थे. ललिता घाट पर पीएम का स्वागत करने के लिए अधिकारी एवं लोग मौजूद थे.

गंगा घाट पर मौजूद लोगों ने हाथ लहराकर पीएम मोदी का स्वागत किया. शंखनाद और हर हर महादवे के नारे से प्रधानमंत्री का स्वागत हुआ. घाट पर मौजूद लोगों में जबर्दस्त उत्साह देखने को मिला. लोगों ने हाथ लहराकर एवं ‘मोदी-मोदी’ का नारा लगाकर प्रधानमंत्री का स्वागत किया.

मुख्य समाचार

गिरिराज सिंह ने की नीतीश कुमार और नवीन पटनायक को भारत रत्न देने की डिमांड

बेगूसराय| केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री...

दिल्ली से बड़ी खबर, संसद भवन के पास एक शख्स ने खुद को लगाई आग

दिल्ली से बड़ी खबर सामने आई है. संसद भवन...

नैनीताल: भीमताल में बड़ा हादसा, यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी-चार की मौत

उत्तराखंड में बड़ा हादसा हो गया है. यात्रियों से...

रूस जा रहा अज़रबैजान एयरलाइंस का विमान दुर्घटनाग्रस्त, 66 लोगों की मौत

बुधवार को एक यात्री विमान कजाकिस्तान के अक्ताउ शहर...

Topics

More

    गिरिराज सिंह ने की नीतीश कुमार और नवीन पटनायक को भारत रत्न देने की डिमांड

    बेगूसराय| केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री...

    रूस जा रहा अज़रबैजान एयरलाइंस का विमान दुर्घटनाग्रस्त, 66 लोगों की मौत

    बुधवार को एक यात्री विमान कजाकिस्तान के अक्ताउ शहर...

    Related Articles