अभी तक केंद्रीय मंत्री और भाजपा के नेता कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाने के लिए सहमे थे लेकिन जब पीएम मोदी ने टीका लगवाया उसके बाद भाजपा सरकार के मंत्रियों में होड़ लग गई. सोमवार सुबह जब पीएम मोदी वैक्सीन की डोज लगवा कर एम्स अस्पताल से निकले तब उन्होंने देश के लोगों से अपील करते हुए कहा कि, ‘इस महामारी को हराने के लिए बेफिक्र होकर टीका जरूर लगवाएं’.
लेकिन इसका सबसे ज्यादा असर प्रधानमंत्री मोदी के मंत्रियों और भाजपा नेताओं में दिखाई पड़ने लगा. फिर क्या था वैक्सीन के टीके को लगवाने के लिए केंद्रीय मंत्रियों ने दौड़ लगा दी. यही नहीं भाजपा के कई बड़े नेताओं ने ट्वीट करते हुए कहा कि, पीएम मोदी ने वैक्सीन लगवाकर देश को रास्ता दिखाया है. साथ ही लोगों का भ्रम भी दूर किया.
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, यह वास्तव में एक ‘विश्वास पैदा करने वाली’ तस्वीर है, हमारे पीएम ने कोरोना के खिलाफ अनुकरणीय तरीके से युद्ध का नेतृत्व किया. समय-समय पर और सही हस्तक्षेप से लोगों की जान बचाई. उसके बाद केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, एक नेता जो रास्ता दिखाता है.
पीएम मोदी जी ने एम्स में वैक्सीन की अपनी पहली खुराक ली. वहीं हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी जी देश के सच्चे नायक हैं. हर घड़ी पर हमेशा उन्होंने आगे बढ़ कर देश को रास्ता दिखाया है.
आज भी उन्होंने सबसे पहले कोरोना वैक्सीन लगवाई, ताकि लोगों में किसी प्रकार की कोई भ्रांति न रहे. दूसरी ओर यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने कहा, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने दिल्ली के एम्स अस्पताल में भारत में निर्मित कोवैक्सीन की अपनी पहली डोज लगवाई. केशव प्रसाद मौर्य ने देशवासियों से वैक्सीन लगवाने की अपील भी की.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री की अपील के बाद लखनऊ स्थित सिविल अस्पताल स्वयं जाकर वैक्सीनेशन का जायजा लिया और लोगों से वैक्सीन का टीका लगवाने की अपील करते दिखाई दिए.
आने वाले दिनों में केंद्र और भाजपा शासित राज्य सरकारों के मंत्री टीका लगवाने के लिए आगे आते हुए नजर आएंगे. आइए अब आपको बताते हैं प्रधानमंत्री की अपील के बाद कौन-कौन से केंद्रीय मंत्रियों ने आज वैक्सीन का टीका लगवाया.
उपराष्ट्रपति नायडू समेत केंद्रीय मंत्रियों और दिग्गज नेताओं ने लगवाया टीका
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने कोरोना डोज लगवाई. उपराष्ट्रपति नायडू ने कहा कि आज मैंने चेन्नई के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में कोविड वैक्सीन की पहली खुराक ली. इसके बाद गृहमंत्री अमित शाह दिल्ली स्थित अपने सरकारी आवास पर वैक्सीन का टीका लगवाने के लिए तैयार हो गए.
ऐसे ही दिल्ली के एम्स में केंद्रीय मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने भी कोरोना की वैक्सीन लगवाने पहुंचे. केंद्रीय मंत्रियों का वैक्सीन लगाने का दौर चल ही रहा था उसी समय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने भी एलान कर दिया है कि मैं मंगलवार को वैक्सीन का टीका लगवाने के लिए तैयार हूं. वहीं भोपाल में स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ने जेपी अस्पताल में टीका लगवाया.
ऐसे ही गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी की पत्नी अंजलि रुपाणी ने गांधीनगर के अपोलो अस्पताल में टीका लगवाया. शाम होते-होते विदेश मंत्री जयशंकर ने भी वैक्सीन लगवा ली.
वहीं राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने भी वैक्सीन का टीका लगवाया. यह नहीं प्रधानमंत्री की अपील का असर कुछ दूसरे दलों के दिग्गज नेताओं पर दिखाई दिया. बिहार-उड़ीसा के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नवीन पटनायक ने भी कोविड-19 का टीका लगवाया.
बता दें कि नीतीश कुमार का आज जन्मदिन भी है. इसके अलावा एनसीपी चीफ शरद पवार भी वैक्सीन लगाने के लिए पहुंचे. इसके अलावा गुजरात और बिहार के कई मंत्री टीका लगवाने की तैयारी कर रहे हैं. बता दें कि आज देशभर में वैक्सीनेशन के दूसरे चरण का आगाज हो गया है.
इस चरण में 60 साल से ज्यादा उम्र के लोग और अन्य बीमारियों से पीड़ित 45 साल या उससे अधिक आयु के लोग कोरोना का टीका लगवा सकेंगे. सरकारी अस्पतालों के साथ-साथ निजी अस्पतालों में भी इसके इंतजाम किए गए हैं. इस बार सरकारी के साथ प्राइवेट अस्पतालों में भी वैक्सीन के टीके लगाए जा रहे हैं.
शंभू नाथ गौतम, वरिष्ठ पत्रकार