छपरा रैली में पीएम मोदी का तेजस्वी-तेजप्रताप पर चुनचुनकर वार- इधर डबल इंजन की सरकार, उधर डबल युवराज

छपरा| रविवार को बिहार विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए छपरा पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पहले चरण की वोटिंग के बाद साफ नजर आ रहा है कि नीतीश कुमार की अगुवाई में एनडीए की सरकार बनने जा रही है.

बीजेपी के लिए और एनडीए के लिए आपका ये प्रेम अच्छा नहीं लग रहा है. उनको रात में नींद नहीं आ रही है. कभी कभी तो अपने कार्यकर्ताओं को ही पकड़कर फेंक रहे हैं. उनकी हताशा, निराशा और गुस्सा बिहार की जनता देख रही है.

चेहरे पर से हंसी गायब हो गई है. अभी इतने बौखला गए हैं कि उन्होंने अब मोदी को भी गाली देना शुरू कर दिया है. ठीक है मुझे गाली दे दीजिए, जो मन आए बोलिए लेकिन अपना गुस्सा बिहार के लोगों पर मत उतारिए.

बिहार के लोगों को उनकी भावनाओं को ये लोग कभी समझ नहीं सकते. ये लोग अपने परिवार के लिए पैदा हुए हैं, अपने परिवार के लिए जी रहे हैं और अपने परिवार के लिए ही जूझ रहे हैं. ना उनको बिहार से लेना देना है, ना बिहार की युवा पीढ़ी के सपनों से लेनादेना है.

जिसकी नजर हमेशा गरीब के पैसों पर हो, उसे कभी गरीब का दुख उनकी तकलीफ कभी दिखाई नहीं देगी. वहीं बीजेपी के नेतृत्व में एनडीए का गठबंधन बिहार के गरीब के जीवन से मुश्किलें कम कर रहा है.

दो तीन दिन पहले मैं बिहार का एक वीडियो देख रहा था. यह वीडियो बिहार के किसी गांव की एक बुजुर्ग महिला का है. इस वीडियो में एक व्यक्ति महिला से पूछता है- ‘मोदी के काहे वोट दोगी, मोदी ने क्या दिया है.’

उस गरीब मां ने एक सांस में जवाब दे दिया. जब वो मां बोल रही थी उसका चेहरा देखने लायक था. मां ने उसकी बोलती बंद कर दी. महिला ने कहा- मोदी ने हमको नल दिया, बिजली दिया, राशन दिया, गैस दिया. उनको वोट नहीं देंगे तो किसकों देंगे.

आज बिहार की महिलाएं और बेटियां यहां के लोग एनडीए के विरोधियों से यही कह रहे हैं. ‘एनडीए के वोट ना देव तो का तोहरे के देअब’. आज बिहार में एक तरफ डबल इंजन की सरकार है तो दूसरी तरफ डबल युवराज हैं. डबल इंजन वाली एनडीए सरकार विकास के लिए प्रतिबद्ध है तो ये डबल युवराज अपने सिंहासन को बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं.

आपने देखा होगा जब तीन-चार साल पहले यूपी में युवराज बस पर चढ़कर काली जैकेट पहनकर हाथ हिला रहे थे. यूपी की जनता ने उस युवराज को घर भेज दिया था तो उन्होंने जंगलराज वोल युवराज से हाथ मिला लिया है. अब वो दोनों यहां हाथ हिला रहे हैं. जो यूपी में डबल डबल युवराज का हुआ वही हाल बिहार में डबल डबल युवराज का होगा. स्पेशली जंगलराज के युवराज का होगा.

ये डबल डबल युवराज बिहार के लिए नहीं सोच सकते है. एनडीए सरकार चाहे केंद्र में हो या बिहार में जितनी बडी चुनौती रही है उतने बड़े प्रयास हुए हैं. बात चाहे जीवन बचाने की हो एनडीए सरकार एक-एक नागरिक के साथ खड़ी रही है.

मुख्य समाचार

मुंबई: 15 जनवरी को पीएम मोदी दो नौसैनिक युद्धपोत और एक पनडुब्बी राष्ट्र को करेंगे समर्पित

मुंबई| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को मुंबई के नौसेना...

पौड़ी अस्पताल में कतिपय समस्याओं पर सीएम धामी ने तलब की रिपोर्ट

बस हादसे के बाद, पौड़ी अस्पताल में सामने आई...

राशिफल 13-01-2025: मकर संक्रांति के दिन क्या कहते है आपके सितारे, जानिए

मेष- मेष वालों के लिए शुभ दिन है. पारिवारिक...

भूकंप के तेज झटके से थरथराया जापान, 6.6 मापी गई तीव्रता

जापान भूकंप के झटके से थरथरा उठा. यहां पर...

Topics

More

    मुंबई: 15 जनवरी को पीएम मोदी दो नौसैनिक युद्धपोत और एक पनडुब्बी राष्ट्र को करेंगे समर्पित

    मुंबई| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को मुंबई के नौसेना...

    भूकंप के तेज झटके से थरथराया जापान, 6.6 मापी गई तीव्रता

    जापान भूकंप के झटके से थरथरा उठा. यहां पर...

    पौड़ी बस हादसा: सीएम धामी ने किया मुआवजे का ऐलान

    सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पौड़ी बस हादसे में...

    Related Articles