पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव से पहले और साल के पहले दिन यानी आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के किसानों को तोहफा देने जा रहे हैं. पिछले दिनों पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र में कृषि कानून बिल को भी खत्म कर दिया था.
आज एक बार फिर से प्रधानमंत्री किसानों को खुश करेंगे . पीएम मोदी ने ट्वीट करके जानकारी दी कि आज 10 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसान परिवारों को 20,000 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि ट्रांसफर की जाएगी.
पीएम मोदी शनिवार दोपहर 12:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना के तहत वित्तीय लाभ की 10वीं किस्त जारी करेंगे.
प्रधानमंत्री ने कहा कि नए साल 2022 का पहला दिन देश के अन्नदाताओं को समर्पित रहेगा. उन्होंने कहा कि पीएम-किसान की 10वीं किस्त जारी करने का सौभाग्य मिलेगा.
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत केंद्र सरकार देश के किसानों के अकाउंट में 6 हजार रुपये सालाना ट्रांसफर करती है. अब तक इस योजना की 9 किस्त किसानों के खाते में पहुंच चुकी है.
अब तक सरकार ने देश के 11.37 करोड़ से अधिक किसानों के बैंक अकाउंट में सीधे 1.58 लाख करोड़ रुपये से अधिक ट्रांसफर कर चुकी है.
जिन किसानों को अभी तक 9वीं किस्त का फायदा नहीं मिला है तो उन लोगों के खातों में दो किस्तों का पैसा एक साथ आएगा यानी उनके खाते में 4000 रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे. लेकिन आपको बता दें कि यह सुविधा उन किसानों को ही मिलेगी जिन्होंने 30 सितंबर से पहले रजिस्ट्रेशन कराया होगा.