पीएम मोदी आज कलेक्टरों से कोरोना के हालातों पर सीधा संवाद कर अनुभव-सुझाव करेंगे साझा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जिलाधिकारियों से संवाद करेंगे. पीएम मोदी देश में कोरोना महामारी के चलते पैदा हुए हालत को लेकर 19 राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उन राज्यों के 100 जिलाधिकारियों के साथ दो दिवसीय वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संवाद करेंगे. ये दो अलग-अलग ग्रुप में पीएम मोदी चर्चा करेंगे.

इसी कड़ी में मंगलवार को करीब 11 बजे 9 राज्यों के 46 जिला कलेक्टरों से पीएम मोदी सीधा संवाद करेंगे. इस दौरान संबंधित राज्यों के मुख्यमंत्री भी मौजूद रहेंगे. जबकि, 20 मई को देश के 10 राज्यों और 54 जिलाधिकारियों के साथ करेंगे. पहले चरण के संवाद में कर्नाटक, बिहार, असम, चंडीगढ़, तमिलनाडु, उत्तराखंड, एमपी, गोवा, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के जिलाधिकारी शामिल होंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बैठक में अधिकारियों से कोविड से निपटने में पेश आ रही दिक्कतों और उनके अनुभवों के बारे में जानेंगे. राज्यों और जिलों में कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई का नेतृत्व स्थानीय स्तर पर वहां के जिला अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है. इस बीच महामारी से निपटने के लिए कईं अधिकारियों ने कई बड़ी पहल की है, जिसका काफी उत्साहजनक परिणाम देखने को मिला है.

पीएम ऐसे अधिकारियों से उनके विचार और अनुभव जानेंगे जबकि अपनी बातें और सुझाव भी उनसे साझा करेंगे. बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को देशभर के डॉक्टरों से कोविड-19 पर उनके सुझावों और अनुभवों के बारे में जाना था. इस दौरान जम्मू कश्मीर, नॉर्थ ईस्ट समेत देशभर के डॉक्टर मौजूद थे.

डॉक्टरों ने इस खतरनाक महामारी से निपटने के दौरान के अपने अनुभवों को साझा किया और अपनी ओर से सुझाव दिए. यहां हम आपको बता दें कि पीएम मोदी के पश्चिम बंगाल के कलेक्टरों से 20 मई को बात करने पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नाराज चल रहीं हैं. गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से देश में कोरोना संक्रमित मामलों में तेजी के साथ कमी आती जा रही है . पहले 24 घंटे में मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार करीब 2 लाख 60 हजार केस सामने आए हैं . जबकि 4,300 लोगों की मृत्यु हुई है.

मुख्य समाचार

बीजेपी नेताओं ने राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

गुरुवार को संसद परिसर में प्रदर्शन के दौरान हुए...

बीजेपी सांसद फांगनोन कोन्याक ने राहुल गांधी पर लगाए ये गंभीर आरोप

संसद में गुरुवार को हुए धक्का कांड पर आरोपों...

अब कोई भी प्राइवेट स्कूल नहीं बढ़ा सकते है फीस, ये है नियम

प्राइवेट स्कूल अक्सर अपनी मनमानी फीस को लेकर सुर्खियों...

Topics

More

    बीजेपी नेताओं ने राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

    गुरुवार को संसद परिसर में प्रदर्शन के दौरान हुए...

    अब कोई भी प्राइवेट स्कूल नहीं बढ़ा सकते है फीस, ये है नियम

    प्राइवेट स्कूल अक्सर अपनी मनमानी फीस को लेकर सुर्खियों...

    देहरादून: सरकारी विभागों में स्थानीय उत्पादों की खरीद के आदेश जारी

    देहरादून| राज्य सरकार के अधीन विभिन्न विभाग और सरकारी...

    Related Articles