ताजा हलचल

पीएम मोदी अहमदाबाद में Zydus Biotech Park पहुंचे, कोरोना वैक्सीन की तैयारियों का लिया जायजा

पीएम मोदी

अहमदाबाद| कोरोना वायरस महामारी से परेशान देश की जनता के लिए सरकार जल्द से जल्द वैक्सीन का इंतजाम करना चाहती है.

इसी सिलसिले में पीएम मोदी आज (28 नवंबर) वैक्सीन के विकास और विनिर्माण की प्रक्रिया का जायजा लेने के लिए अहमदाबाद में जायडस बायोटेक पार्क पहुंच गए हैं. इसके बाज हैदराबाद में भारत बायोटेक और पुणे में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया जाएंगे.

बता दें कि पीएम मोदीअहमदाबाद स्थित कंपनी जाइडस कैडिला पार्क पहुंच चुके हैं और कोरोना वैक्सीन पर काम कर रहे वैज्ञानिकों से मुलाकात कर रहे हैं. पीएम मोदी इस मौके पर वैज्ञानिकों से वैक्सीन से जुड़ी जानकारी लेने की कोशिश कर रहे हैं.

प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से बताया गया है कि पीएम मोदी आज तीन कोरोना वैक्सीन सेंटर का दौरा करेंगे. पीएम वैज्ञानिकों के साथ चर्चा कर वैक्सीन की तैयारियों, सामने आने वाली चुनौतियों और प्रयासों का खाका तैयार करने के संबंध में जानकारी हासिल करेंगे.

Exit mobile version