आज 1 मार्च सोमवार सुबह ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्षी दलों को चौंकाते हुए आखिरकार कोविड-19 की वैक्सीन लगवा ली. पिछले कई दिनों से विपक्षी दलों के पीएम कोरोना वैक्सीन लगवाएंगे या नहीं, शोर मचाया जा रहा था.
बता दे कि आज सुबह ही कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को वैक्सीन की पहली खुराक ली. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में पीएम मोदी को कोविड-19 से बचाव का टीका लगा.
एक मार्च से देश में कोरोना वायरस से बचाव के लिए जारी वैक्सीनेशन का दूसरा चरण शुरू हुआ है. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री ने भी टीका लगवाया. प्रधानमंत्री ने वैक्सीन लगवाने के बाद खुद ही इसकी सोशल मीडिया पर जानकारी दी.
उन्होंने लिखा, मैंने एम्स में कोविड-19 की पहली खुराक ली. प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारे डॉक्टरों और वैज्ञानिकों ने इस महामारी के खिलाफ वैश्विक लड़ाई को मजबूत करने के लिए कम समय में काम किया है, जो वैक्सीन लेने के लिए योग्य हैं मैं उन सभी से अपील करता हूं कि वह टीका लगवाएं.