ताजा हलचल

पीएम मोदी ने महाराष्ट्र में कोविड-19 की वर्तमान स्थिति पर सीएम ठाकरे से चर्चा की

Advertisement

शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से बात कर राज्य में कोविड-19 की वर्तमान स्थिति पर चर्चा की. पिछले कुछ दिनों से प्रधानमंत्री हर दिन राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात कर वहां की कोविड-19 की स्थिति का जायजा ले रहे हैं.

उन्होंने शुक्रवार को मणिपुर, त्रिपुरा और सिक्किम के मुख्यमंत्रियों से बात की थी. देश में एक दिन में कोविड-19 से रिकॉर्ड 4,187 मरीजों की मौत होने के बाद मृतक संख्या 2,38,270 पर पहुंच गई है जबकि 4,01,078 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामले शनिवार को बढ़कर 2,18,92,676 हो गए हैं.मौत के नये मामलों में सर्वाधिक 898 मौतें महाराष्ट्र में हुई हैं. देश में अबतक हुई कुल 2,38,270 मौत में से 74,413 महाराष्ट्र में हुई हैं.

महाराष्ट्र के औरंगाबाद में कोरोना वायरस संक्रमण के 988 नए मामले सामने आने के बाद जिले में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,30,836 हो गई है. संक्रमण से 26 और मरीजों की मौत हो जाने के कारण कुल मृतक संख्या बढ़कर 2,709 हो गई.

संक्रमण के ये मामले और मौत की यह संख्या शुक्रवार को सामने आई. संक्रमण से 1,266 और मरीजों के ठीक हो जाने के कारण अब तक स्वस्थ हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,19,117 हो गई है. जिले में अभी 9,010 मरीजों का उपचार चल रहा है.

Exit mobile version