पीएम मोदी 10 दिसंबर को रखेंगे नई संसद की आधारशिला, करेंगे भूमिपूजन

पीएम मोदी 10 दिसंबर को नई संसद की आधार शिला रखेंगे. यह जानकारी लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिरला ने दी. समाचार एजेंसी ANI के अनुसार पीएम 10 दिसंबर को नई दिल्ली में नई संसद भवन की नींव रखेंगे और ‘भूमिपूजन’ करेंगे.

गौरतलब है कि लोकसभा अध्यक्ष ने शनिवार दोपहर ही प्रधानमंत्री से मुलाकात की थी, जिसके बाद शिलान्यास के तारीखों की जानकारी दी गई.

बता दें कि नई संसद को बनाने का कॉन्ट्रैक्ट टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड को मिला है, जो लगभग 861.90 करोड़ रुपए की लागत से संसद की नई इमारत बनाएगी. ये इमारत मौजूदा संसद भवन के नजदीक ही बनेगी.

लगभग 21 महीनों में इसके पूरा होने की उम्मीद की जा रही है. नई बिल्डिंग में संयुक्त सेशन चलने पर भी 1,350 सांसदों के बैठने के लिए अच्छी-खासी जगह होगी.

केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (सीपीडब्ल्यूडी) के मुताबिक इमारत करीब 65 हजार वर्ग मीटर में फैली होगी, जिसमें 16921 वर्ग मीटर का इलाका अंडरग्राउंड भी होगा. इस तरह से बिल्डिंग में भूमिगत को मिलाकर ग्राउंड फ्लोर और दो और मंजिलें भी होंगी.

सांसदों के बैठने की व्यवस्था ज्यादा आरामदेह बनाई जा रही है. इसके तहत टू-सीटर बेंचें होंगी, ताकि किसी भी सांसद को आराम से बैठने की पूरी गुंजाइश हो. फिलहाल कई बार सीटें फुल होने पर सांसदों को सिकुड़कर भी बैठना पड़ जाता है. नई इमारत ये दिक्कत दूर कर देगी.

फिलहाल प्रस्तावित योजना के अनुसार कई फेरबदल हो सकते हैं. इसमें साउथ ब्लॉक और नॉर्थ में भी बदलाव शामिल हैं. जैसे प्रधानमंत्री का आवास और कार्यालय साउथ ब्लॉक के पास स्थानांतरित हो सकता है, वहीं उप-राष्ट्रपति का नया घर नॉर्थ ब्लॉक के पास चला जाएगा. इन ब्लॉक्स में बदलाव से पूरे राजपथ का नक्शा बदल सकता है.

मुख्य समाचार

अमित शाह से मिले सीएम धामी, उत्तराखंड के विकास पर हुई विस्तृत चर्चा

मंगलवार को केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह...

सीएम धामी ने दी प्रदेश वासियों को क्रिसमस की बधाई

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने क्रिसमस के अवसर पर...

Topics

More

    अमित शाह से मिले सीएम धामी, उत्तराखंड के विकास पर हुई विस्तृत चर्चा

    मंगलवार को केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह...

    सीएम धामी ने दी प्रदेश वासियों को क्रिसमस की बधाई

    सीएम पुष्कर सिंह धामी ने क्रिसमस के अवसर पर...

    तुर्किए की एक फैक्ट्री में धमाका, ब्लास्ट में कम से कम 12 लोगों की मौत

    तुर्किए (पूर्व नाम तुर्की/टर्की) की एक फैक्ट्री में धमाका...

    Related Articles