ताजा हलचल

बीजेपी ने बिहार के चुनावी अभियान को किया और तेज, पीएम मोदी इन जगहों पर करेंगे 12 रैलियां

0
पीएम मोदी

पटना| बीजेपी ने बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. पार्टी के स्टार प्रचारक धीरे-धीरे राज्य में चुनावी जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं.

इस बीच पार्टी ने अपने चुनावी अभियान को धार देने के लिए अपने सबसे बड़े स्टार प्रचारक यानी पीएम मोदी के कार्यक्रमों की योजना भी तैयार कर दी है.

पार्टी के बिहार प्रभारी देवेंद्र फडणवीस ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बिहार में पीएम मोदी 12 चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे. इस बारे में उन्होंने विस्तार से बताया कि ये रैलियां कब और कहां होंगी.

पीएम की रैली को लेकर कार्यकर्ताओं में जोश आना स्वाभाविक है.

फडणवीस ने बताया, ‘पीएम मोदी बिहार में 12 चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे. जिनमें सासाराम, गया और भागलपुर में 23 अक्टूबर, दरभंगा, मुजफ्फपुर और पटना में 28 अक्टूबर को पीएम मोदी जनसभाओं को संबोधित करेंगे.

इसके अलावा एक नवंबर को पीएम मोदी छपरा, ईस्ट चम्पारण और समस्तीपुर में रैलियों को संबोधित करेंगे और 3 नवंबर को वेस्ट चंपारण, सहरसा तथा अररिया में जनसभाओं को संबोधित करेंगे.’

आपको बता दें कि जेडीयू जहां 122 सीटों पर चुनाव लड़ रही हैं वहीं बीजेपी के खाते में 121 सीटें आई हैं. बीजेपी जहां अपने कोटे से कुछ सीटें विकासशील इंसान पार्टी (VIP)को दी है, वहीं जेडीयू ने जीतनराम मांझी की ‘हम’ पार्टी को सात सीट दी हैं.

महागठबंधन में सीटों के बंटवारे के तहत राज्य की 243 सीटों में से 144 राष्ट्रीय जनता दल, 70 कांग्रेस और 29 सीट वाम दलों के खाते में आयी हैं. बिहार विधानसभा चुनाव तीन चरणों में 28 अक्टूबर (71 सीटों), 3 नवंबर (94 सीटों) और 7 नवंबर (78 सीटों) पर होगा. मतगणना 10 नवंबर को होगी.



Exit mobile version