ताजा हलचल

हाथरस गैंगरेप की सियासी लपटों में घिरे योगी के लिए पीएम मोदी को संभालना पड़ा मोर्चा

फाइल फोटो
Advertisement

यूपी के हाथरस जिले में युवती के साथ हुई दरिंदगी ने भारत को एक बार फिर से विश्व पटल पर शर्मसार करके रख दिया है’.

युवती के साथ हुई हैवानियत की घटना के बाद देश के तमाम राज्यों में राजनीतिक दलों के नेता और लोग सड़क पर उतर कर विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं.

यही नहीं बॉलीवुड के कलाकारों ने इस घटना पर अपनी कड़ी प्रतिक्रियाएं दी है. ‘इस गैंगरेप के मामले सबसे ज्यादा आरोपों के घेरे में यूपी की पुलिस है, जो सीएम योगी के लिए परेशानी का सबब बन गई है’.

‘बहुजन समाजवादी पार्टी की मुखिया मायावती, समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने इस घटना को लेकर योगी आदित्यनाथ को आड़े हाथों लिया हैै’.

यही नहीं कई राजनीतिक दलों के नेताओं ने युवती के साथ दरिंदगी को लेकर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवालिया निशान लगा दिए हैं.

‘युवती के साथ गैंगरेप के मामले में यूपी पुलिस का अमानवीय चेहरा और यूपी सरकार की ओर से देर से लिया गया एक्शन सीएम योगी के लिए बवाल-ए-जान बन गया है’.

इस मसले पर योगी सरकार की काफी किरकिरी हो रही है और विपक्ष लगातार सवाल दाग रहा है. साथ ही सोशल मीडिया पर आक्रोश बना हुआ है. लोग पुलिस पर सवाल उठा रहे हैं.

बुधवार सुबह ही पीएम मोदी ने इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए योगी आदित्यनाथ से सीधी बात की. पीएम मोदी ने योगी आदित्यनाथ से आगे सख्त कदम उठाने के लिए आदेश दिए हैं.

‘मोदी के फोन किए जाने के बाद योगी आदित्यनाथ गैंगरेप के आरोपियों को लेकर अब एक्शन में आ गए हैं. लेकिन जब तक विपक्षी नेताओं ने इस घटना को अपना सियासी हथियार बना लिया है’ ‌.

शंभू नाथ गौतम, वरिष्ठ पत्रकार

Exit mobile version