ताजा हलचल

PM Modi Pujor Shubhechha: पीएम मोदी बोले- बंगाल की दुर्गा पूजा भारत की पूर्णता को एक नई चमक देती है

0
पीएम मोदी

नई दिल्ली| पीएम मोदी ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल के लोगों को दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं दीं. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अपने ‘शुभेच्छा संदेश’ में पीएम ने बंगाल की विरासत एवं संस्कृति का उल्लेख किया. उन्होंने कहा कि बंगाल की दुर्गा पूजा भारत की संपूर्णता को एक नई दीप्ति, चमक और श्रृंगार देती है.

पीएम ने बंगाल के गौरव का बखान करते हुए राज्य को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के अपनी सरकार के संकल्प को दोहराया. पीएम ने कहा कि राज्य को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए निरंतर कार्य हो रहे हैं.

पीएम मोदी के इस संबोधन को पूरे राज्य में लाइव दिखाने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने खास तैयारी की. पार्टी पीएम के इस संबोधन को राज्य में विधानसभा की सभी 294 सीटों के पोलिंग बूथों पर सीधा प्रसारण किया गया है.

बंगाल को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का हो रहा काम
बंगाल को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए निरंतर कार्य हो रहे हैं. उज्जवला योजना के तहत 90 लाख गरीब महिलाओं को मुफ्त कनेक्शन दिए गए हैं. जन धन योजना के तहत 4 करोड़ गरीब लोगों के खाते खाले गए हैं.

बंगाल की बुनियादी सरंचना बढ़ाने के लिए लगातार काम हो रहा है. मेट्रो कॉरीडोर के लिए साढ़े आठ हजार करोड़ रुपए मंजूर किए गए हैं. संपर्क बढ़ाने के लिए सैकड़ों करोड़ रुपए की परियोजनाएं चल रही हैं.

महिलाओं का सशक्तिकरण किया
मुद्रा योजना के तहत करोड़ों महिलाओं को आसान ऋण देकर, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, तीन तलाक कानून, पोषण अभियान, स्वच्छ भारत के तहत घरों में शौचालय का निर्माण, धुएं से आजादी के जरिए महिलाओं का सशक्त बनाया गया है.

देश की नारी शक्ति को सशक्त करने के लिए लगातार काम किया जा रहा है. महिलाओं की सुरक्षा को लेकर भी सरकार सजग है. महिलाओं से जुड़े अपराधों के लिए कठोर कानून बनाने गए हैं.



NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version